छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
लोरमी:- पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजूर के कुशल निर्द्वशन में तथा अति. पु.अधीक्षक अनिल सोनी एसडीओपी नवनीत कौर छाबड़ा के मार्गदर्शन पर लोरमी क्षेत्र में जुआ सट्टा के विरुद्ध मुहिम चलाया जा रहा है,, इसी कड़ी में लोरमी पुलिस मुखबीर पाकर है भांठा पारा खार लोरमी में दबिश दिया तो वहाँ रुपये पैसे दांव लगाकर काटपत्ती नामक जुआ खेलते जुआड़ियान की घेरा बंदी कर घर दबोच ,,इसी बीच पुलिस को आते देख भाग निकले,,
मौके पर जुआड़ियान के कब्जे से नकदी रकम 24000 रु 52 पत्ती तास बोरा फट्टी इमरजेंसी लाइट , 4 नग मोबाइल 7 नग मोटर साइकिल, कीमती लगभग 397200 रु को जप्त किया गया एवं 11 आरोपण मौके से फरार हो गये आरोपी के विरूद्ध धारा 269,270 भादवी 13 जुआ एक्ट एवं महामारी अधिनियम 1857 की धारा 3,4 पंजी बद्ध किया गया।

यह जुआडियांन पकड़े गये
मनोज शर्मा,
कोमल साहू
पुरषोत्तम यादव
विजय साहू
आनंद गुप्ता
उक्त कार्यवाही में थाना पर प्रभारी आलोक सुबोध,विजय राजपूत,दुर्देश ध्रुव,विनोद खांडेकर, धर्मेन्द्र राजपूत सोनू जांगड़े, सूर्यकांत घृतलहरे का विशेष भूमिका रही।
ISB24NEWS Online News Portal

