छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
बिलासपुर– बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा निर्देशित किया गया है क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब के ब्यापार पर अंकुश लगाया जाये। अति पुलिस अधीक्षक शहर,उमेश कश्यप एवं नगर पुलीस अधीक्षक आर एंन यादव यादव के मार्गदर्शन में मुखबिर तैनात किया गया था, मुखबीर सूचना पर थानां प्रभारी सिविल लाइन सुरेंद्र स्वर्णकार के द्वारा टीम गठित कर धूरी पारा मंगला तालाब किनारे में रेड कार्यवाही किया गया उसी दौरान देशी व अंग्रेजी शराब कुल 48 पाव कीमती 5000 रु लगभग एवं नगदी रकम 400 रु जप्त किया गया आरोपी अजय कुमार ध्रुव पिता परदेशी उम्र 24 निवासी धुरी पारा के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाई कर न्यालय पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थानां प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार,जितेश सिंह, सरफराज खान, जय साहू, संजीव जांगड़े, विकास यादव, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।