छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
राजीव गांधी किसान न्याय योजना
धान के साथ खरीफ की प्रमुख फसल मक्का, कोदो-कुटकी, सोयाबीन, अरहर तथा गन्ना उत्पादक कृषको को प्रतिवर्ष दी जाएगी प्रति एकड़ 9 हजार रूपये की आदान सहायता राशि
पंजीयन का कार्य 01 जून से प्रारंभ
समय सीमा की बैठक सम्पन्न
मुंगेेली // कलेक्टर पी.एस एल्मा ने आज जिला पंचायत के सभा कक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होने समय सीमा के लंबित प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों से वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की और निराकरण के संबंध में संबंधितों को सख्त निर्देश दिये। बैठक में उन्होने कहा कि फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि आदान सहायता हेतु राजीव गांधी किसान योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत खरीफ 2021 में धान के साथ खरीफ की प्रमुख फसल मक्का, कोदो-कुटकी, सोयाबीन, अरहर तथा गन्ना उत्पादक कृषको को प्रतिवर्ष प्रति एकड़ 9 हजार रूपये की आदान सहायता राशि दी जाएगी। इस हेतु पंजीयन का कार्य कल एक जून से प्रारंभ हो रहा है और यह कार्य आगामी 30 सितम्बर तक चलेगा। इस संबंध में उन्होने इच्छुक कृषकों का पंजीयन किसान न्याय योजना के पोर्टल में करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने कहा कि योजना के पोर्टल में पंजीकृत कृषकों को नोडल बैंक के माध्यम से किस्तों में आदान सहायता राशि सीधे बैंक खाते में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) की जाएगी। बैठक में उन्होने कहा कि वर्ष 2020-21 में जिस रकबे से किसान द्वारा न्यूतम समर्थन मूल्य पर धान विक्रय किया था। यदि वह धान के बदले कोदो-कुटकी, गन्ना, अरहर, मक्का, सोयाबीन, दलहन-तिलहन, सुगंधित धान अन्य फोर्टिफाइड धान, केला, पपीता लगाता है, अथवा पौधा रोपण करता है तो उसे प्रति एकड़ 10 हजार रूपये की आदान सहायता राशि दी जाएगी। पौधा रोपण करने वाले कृषको को 3 वर्षो तक आदान सहायता दी जाएगी। इस योजना का उन्होने व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर एल्मा ने कहा कि निजी भूमि पर रोपित तथा पूर्व में खडे वृक्षों के पातन, काष्ट के परिवहन नियमों को सुंगम बनाने तथा नागरिकों को निजी भूमि पर पौधा रोपण हेतु आकर्षित करने के लिए कल 01 जून से मुख्यमंत्री वृक्षा रोपण प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की जा रही है। इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पूर्व से खडे़ वृक्ष तथा रोपित वृक्षों के लिए कटाई के अनुमति के प्रावधानों को और अधिक सरल तथा सुगम बनाया जाएगा। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायतों के पास उपलब्ध राशि से यदि वाणिज्यिक पौधा रोपण किया जाएगा तो 01 वर्ष बाद सफल पौधा रोपण की दशा में संबंधित ग्राम पंचायतों को शासन की ओर से 10 हजार रूपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस संबंध में उन्होने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर एल्मा ने कहा कि बीते खरीफ मौसम में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की गई है। लेकिन धान उपार्जन केंद्रों से धान का उठाव समूचित मात्रा में नहीं हों पाया है। अतः उन्होने मिलर्स एवं उपार्जन प्रभारियों के मध्य समन्वय स्थापित कर धान उठाव का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने 2021-22 में धान खरीदी हेतु बारदाने की व्यवस्था के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होने स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए जारी जाति प्रमाण पत्र की प्रगति की जानकारी प्राप्त की और उन्होने प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप निर्धारित अवधि में जाति प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने आगामी खरीफ फसल हेतु खाद बीज भण्डारण के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्होने किसानों को समितियों के माध्यम से खाद बीज का वितरण कल 01 जून से प्रारंभ करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने आगामी वर्षा ऋतु में मस्त्य उत्पादन के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और उन्होने गोधन न्याय योजना के तहत निर्मित डबरी और तालाबो में मछली पालन हेतु स्व सहायता समूह की महिलाओं को आबटित करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने मस्त्य बीज उत्पादन, मछुआ सहकारी समिति आदि के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। इसी तरह उन्होने गोठानों में स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित वर्मी कम्पोस्ट खाद के पैकेजिंग और विक्रय कें संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और वर्मी कम्पोस्ट खाद के पैकेजिंग का कार्य यथा शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने कोविड कवच के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी रोहित व्यास ने भी विभिन्न योजनाओं की प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक मार्गदर्शन दिये। इस अवसर पर सभी अनुभाग केे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी और सभी नगरी निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।