Breaking News

मोबाइल चोरी करने वाला,चोर चढ़ा सिरगिट्टी पुलिस के हत्थे।

राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो चीफ-9691067366

मोबाइल चोरी करने वाला,चोर चढ़ा सिरगिट्टी पुलिस के हत्थे।

सिरगिटटी थाना का मामला…आरोपी चोर द्वारा मौका पाकर किया प्रार्थी का मोबाईल पार…

आरोपी चोर के कब्जे से चोरी गये ओप्पो कम्पनी का मोबाईल बरामद….

आरोपी चोर को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल…..

बिलासपुर– वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर जहां थमने लगा है वहीं, आपराधिक जगत से आपराधिक मामलों के साथ अप्रत्याशित घटनाओं का सिलसिला जारी है इस बीच ही सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल चोर को पकड़ा है जिसको हिरासत में लेकर न्यायालय भेज दिया गया।प्रार्थी जितेंद कुमार साहू पिता बिखारीराम साहू उन 25 साल निवासी नयापारा शांति विहार थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर के द्वारा थाना सिरगिटटी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्जकराया कि ड्राइवरी का काम करता है। 30 मई को रात्रि में खाना खाकर दुर्गा मंदिर के पास अपने मोबाईल ओप्पो एफ-19 प्रो प्लस को देखते देखते लेटा था जहा अचानक उसको नीद लग जाने से वह मंदिर में ही सो गया रात्रि में करीबन 3.00 बजे प्रार्थी का नींद खुला तो देखा कि उसका मोबाईल कीमती 28,000

रूपये को प्रार्थी के हाथ से नींद में होने के कारण कोई अज्ञात व्यक्ति ले गया था।आस पास पता तलाश किया नहीं मिला कि रिपोर्ट पर थाना सिरगिटटी में अपराध क्रमांक 267/2021 धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण में विवेचना दौरान आरोपी चोर का पता साजी की गई। थाना सिरगिटटी क्षेत्र के अन्य चोरी के प्रकरणों में पूर्व में गिरफ्तार हुए आरोपीयों से लगातार पुछताछ की जा रही थी कि जरिये मुखबीर सूचना के ज्ञात हुआ कि दुर्गेश राजपुत पिता पुरुषोत्तम राजपुत उम्र 20 वर्ष निवासी मस्ताना मंदिर के पासचिंगराजपारा थाना सरकंडा जिला बिलासपुर को घटना दिनांक को नयापरा सिरगिटटी क्षेत्र में घुमते देखा गया था जिसे संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो उसने चोरी करना कबुल किया। कथन के आधार पर गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजन को देकर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक जीवन जायसवालआरक्षक सैयद साजीद, मिथलेश सोनी की अहम भूमिका रही

समाचार,विज्ञापन, इंटरब्यू हेतु संपर्क करें आइएसबी 24 न्यूज़ छःग  ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …