जिले में हुमाना पीपुल टू पीपल इंडिया द्वारा स्कूलों में कंप्यूटर लैब और डिजिटल प्लेटफार्म तथा डिजिटल लैब के माध्यम से 1359 बच्चे लाभान्वित

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

जिले में हुमाना पीपुल टू पीपल इंडिया द्वारा स्कूलों में कंप्यूटर लैब और  डिजिटल प्लेटफार्म तथा डिजिटल लैब के माध्यम से 1359 बच्चे लाभान्वित

साक्षरता कार्यक्रम के तहत 520 महिलाएं हुई साक्षर 

मुंगेली //   डिजिटल क्लासरूम प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया द्वारा स्कूल में स्थापित कम्प्यूटर लैब व डिजिटल प्लेटफार्म तथा शासकीय प्राथमिक शाला लिम्हा, खेढ़ा, करही, कारेसरा, संगवाकापा, बैहाकापा, ठकुरीकापा, इग्नाईट एण्डूज वार्ड (ठक्करबापा वार्ड) मुंगेली में संचालित  डिजिटल लैब के माध्यम से जिले के 1359  बच्चों को लाभान्वित हुए है। इसी तरह साक्षरता  कार्यक्रम के अंतर्गत 520 महिलाएं साक्षर हुई है। राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला मिशन समन्वयक  वाचस्पति सिंह ने बताया कि परियोजना के सफल क्रियान्वयन के लिए विगत दिवस आॅनलाईन बैठक रखी गई थी। आॅनलाईन बैठक में सहायक संचालक समग्र शिक्षा छ.ग. रायपुर श्री सुधीश,  मोहम्मद हसन (माइक्रोसाफ्ट इंडिया सीएसआर),  चन्दन वर्मा (नेशनल पार्टनरसिप ऑफिसर हुमाना),  रामनरेश यादव (एसओएस- हुमाना), सहायक कार्यक्रम समन्वयक  पी.सी. दिव्य एवं  बलविंदर सिंह परियोजना अधिकारी डिजिटल क्लासरूम प्रोजेक्ट छ.ग. हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया उपस्थित रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के अध्यक्ष पार्षदों का सूची जारी

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के …