Breaking News

चाकू बाजी कर दहसत फैलाने वालों को थाना सिविल लाईन के पुलिस द्वारा चाकूबाज / शातिर बदमाश को बटन दार चाकू के साथ गिरफतार

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

थाना सिविल लाईन के द्वारा चाकूबाज / शातिर बदमाश को बटन दार चाकू के साथ गिरफतार 

 एक स्टील का चाकू बटन दार चाकु कि लम्बाई 27 सेमी . चाकु की फल की लम्बाई 13 सेमी . तथा फल कि चौडाई साढे तीन सेमी . चाकू में गोल रिंग लगा हुआ है 

 नाम आरोपी : – अंकुर पाण्डेय पिता मनीष पाण्डेय उम्र 19 साल सा . राजेन्द्र नगर थाना सिविल लाईन बिलासपु

थाना सिविल लाईन के द्वारा हाथ निर्मित 02 देशी कट्टा व 02 जिंदा कारतूस के साथ 02 आरोपी गिरफतार किया गया

  आरोपी के द्वारा हाथ निर्मित देशी कट्टा को बेचने के फिराक में ।

 नाम आरोपी : –प्रतीक बजाज पिता ओम प्रकाश बजाज उम्र 20 साल सा . विनोचा कालोनी मंगला बिलासपुर 2 – राहूल नायक पिता सौमियल नायक उम्र 22 साल सा . खुदीराम चौक तारबहार बिलासपुर , 3 – शुभम सिंह पिता सावले सिंह उग्र 22 साल सा . एफसीआई चौक तारबहार

बिलासपुर: बिलासपुर शहर में चाकूबाजो की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक  प्रशांत अग्रवाल द्वारा निर्देशित किया गया जिसके परिपालन में अति . पुलिस अधीक्षक शहर  उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सि . ला . श्रीमति स्नेहिल साहू के द्वारा थाना प्रभारी सिविल लाईन  सुरेन्द्र स्वर्णकार के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी गणो के धर पकड की कार्यवाही प्रारंभ की गई ,बिलासपुर पुलिस ने बताया कि  दिनांक 30/06/2021 को  मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि डबरी पारा निलकंड होटल के पीछे एक व्यक्ति बटनदार चाकू लेकर घुम रहा है जो कोई गंभीर अपराध घटित कर सकता है कि मुखबीर की उक्त सूचना पर हमराह स्टाप सउनिरी , ओम प्रकाश परिहार आरक्षक 1236 विकास यादव , 1148 सरफराज खान , गवाहन के साथ घटना स्थल डबरीपारा रवाना हुआ जंहा डबरीपारा में एक व्यक्ति धारा दार बटन दार चाकू को पकड कर आने जाने वाले को धमकाते हुये घुम रहा था जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा गया आरोपी के नाम पूछने पर अपना नाम अंकुर पाण्डेय पिता मनीष पाण्डेय उम्र 19 साल सा . राजेन्द्र नगर थाना सिविल लाईन बिलासपुर का होना बताया जो आरोपी के पेश करने पर एक स्टील का चाकू बटन दार चाकु कि लम्बाई 27 सेमी . चाकु की फल की लम्बाई 13 सेमी . तथा फल कि चौडाई साढे तीन सेमी . चाकू में गोल रिंग लगा हुआ है । अभियान के दौरान मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि मंगला चौक बलेजा के सामने तीन लडके खडे है जो देसी कट्टा को बेचने के लिये ग्राहक तलास रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाप गवाहन के साथ घटना स्थल मंगला चौक बलेजा सेलून के सामने के लिये रवाना हुआ जंहा मुखबीर के बताये हुलिया अनुसार तीन लडके मिले जिसे घेरा बंदी कर पकडा गया जो अपना नाम 1- प्रतीक बजाज पिता ओम प्रकाश बजाज उन 20 साल सा . विनोचा कालोनी मंगला बिलासपुर 2- राहूल नायक पिता सौमियल नायक उम्र 22 साल सा . खुदीराम चौक तारबहार बिलासपुर , 3 – शुभम सिंह पिता सावले सिंह उम्र 22 साल सा , एफसीआई चौक तारबहार बिलासपुर का रहने वाले बताये जिसमें से आरोपी प्रतिक बजाज अपने पास एक देशी कट्टा हाथ निर्मित अपने पास रख हुआ था तथा शुभम सिंह भी अपने पास एक देशी कट्टा को रखा हुआ था हाथ निर्मित तथा राहुल नायक अपने पास दो कारतूस को रखना बताने पर कि सबूत मे समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा आरोपी का यह कृत्य धारा 25 आर्स एक्ट के घटित पाये जाने पर विधिवत गिरफ्तारी किया आरोपी के विरूध अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …