Breaking News

कोटा विधायक डॉ. रेणु जोगी ने , गौरेला शहर के प्राचीन मिशन स्कूल में सायकल वितरण व वृक्षारोपण किया

छःग ब्यूरो  चीफ पी बेनेट 7389105897

  कोटा विधायक डॉ. रेणु जोगी ने  , गौरेला शहर के प्राचीन मिशन स्कूल में सायकल वितरण व वृक्षारोपण किया

 गौरेला पेंड्रा  मरवाही:-जिले के प्राचीन मिशन स्कूल गौरेला में आज कोटा विधायिका डॉक्टर रेणु जोगी ने  बालिकाओं को सायकल वितरण किया। मिशन स्कूल की प्राचार्या श्रीमती भावना आर्थर व  वरिष्ठ शिक्षिका शशि लाल  ने बताया कि शासन से प्राप्त गरीब बालिकाओं को सहायतार्थ प्राप्त साइकल का वितरण किया गया जिससे बालिकाओं के चेहरो में मुस्कान घिर आयी। मुख्य अतिथि रेणु जोगी ने कहा कि स्वर्गीय अजित जोगी की बहुत सी यादें इस शाला से  जुड़ी हुई है, वर्तमान समय  में शाला में हो रहे विकास प्रसंशनीय है, समाज के अन्य वर्ग को भी आगे आकर इस सामाजिक विकास में पूर्ण सहयोग करना चाहिए। इसी अवसर में स्वर्गीय अजीत जोगी की स्वलिखित पुस्तक  सपनो का सौदागर, शाला की लाइब्रेरी हेतु प्रदान किया गया।

मेरा घर 5-6  किलोमीटर दूर है शाला आने में समस्या होती थी- शालनी, तनीषा व नंदनी (छात्राए)

शाला की छात्राओ ने हर्ष व्यक्त करते हुवे बताया कि हम 5-6  किलोमीटर दूर से शाला आते थे जो हम सब के लिए  सदैव चुनौती से भरा रहा, एवं ये हमारी  जिद रही कि हमे मिशन स्कूल में ही पढ़ना है,  जिससे आने जाने में सदा तकलीफ बनी रहती थी, परन्तु अब हम  समय से अपनी शाला आ सकते है। 

इको क्लब द्वारा वृक्षारोपण का हुवा विशेष कार्यक्रम

इस अवसर पर शाला इको क्लब स्माइल  व ऑक्सफोर्ड स्कूल के इको क्लब की ओर से  विकास त्यागी के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे विभिन्न फलदार व औषधियुक्त पौधरोपण किया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी की स्मृति में शाला में  सभागृह बनाये जाने की मांग

कार्यक्रम में उपस्थित डायोसिस के सचिव रेव्ह.अतुल आर्थर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजित प्रमोद जोगी इसी शाला के   मेघावी छात्र रहे, वे आज भी शाला के ऐतेहासिक स्मृति पटल में जीवित हैं, अतः विधायिका रेणु जोगी जी से मांग की गई कि उनकी स्मृति में विधायक मद से सभागृह का निर्माण किया जाए जिसे विधायक न सहर्ष स्वीकार किया, और शाला के विकास हेतु सहयोग हेतु आश्वस्त किया।

मुरे बंगला (पटेराटोल) व पूर्व मिशन अस्पताल ज्योतिपुर में खोला जाएगा कौशल विकास केंद्र

 सचिव रेव्ह.अतुल आर्थर ने बताया कि मिशन का मुरे बंगला व मिशन अस्पताल ज्योतिपुर में  डॉक्टर रेणु जोगी द्वारा स्वर्गीय अनुषा जोगी की स्मृति में  मरम्मत व सुसज्जित कर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे है, परियोजना  बंद होने पर   आज सचिव की उपस्थिति में डायोसिस को पुनः वापस प्रदान किया गया । जिसमें छत्तीसगढ़ डायोसिस सी.एन.आई. द्वारा कौशल विकास केंद्र व कार्यकारणी द्वारा निर्देशित अन्य  प्रोजेक्ट तैयार कर संचालित किया जाएगा। 

उक्त कार्यक्रम में जोगी कांग्रेस के वरिष्ठ व  प्रमुख  अशोक नगाइच, अजय जयसवाल, उमेश अग्रवाल, निर्मल आर्थर, बिदेशी राजकुमार, शाला की शशि लाल, अलका कुमार, सुनील श्रीवास ऑक्सफोर्ड स्कूल के विकास त्यागी, रूबी कुमार, अनिता बाघे, प्रमोद राजपूत, शाहिद अंसारी, गुलाम रजा आदि उपस्थित  थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …