राजीव कश्यप (11-9-2018)
कांगरेस की अवैध गढ़ नेता प्रतिपक्ष के गृह निर्वाचन क्षेत्र अंबिकापुर में टी एस बाबा के खिलाफ किन्नर मुस्कान ने चुनाव लड़ने का किया ऐलान कहा ना धनबल चलेगा ना हल हम देंगे केवल आशीर्वाद तृतीय लिंग जेंडर को संविधानिक तौर पर दर्जा दिए जाने के बाद सक्रिय हैं किन्नर समुदाय के लोग अब सामाजिक धार्मिक चित्रों के अलावा राजनीतिक मंच पर भी भाग्य आजमा रहे हैं मध्य प्रदेश के शहडोल से सुहागपुर की पहली किन्नर शबनम मौसी के बाद जबलपुर पार्षद कटनी पार्षद रायगढ़ महापौर मधु किन्नर जैसे निर्वाचित होकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं वही आज मंगलवार को छत्तीसगढ़ किन्नर समुदाय के प्रमुखों की उपस्थिति में अंबिकापुर की चिरपरिचित किन्नर मुस्कान ने आज निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधायक चुनाव लड़ने का खुला ऐलान कर दिया है राजनीतिक गलियारों में किन्नरों की एकजुटता व चुनाव लड़ने ऐलान के बाद यहां तमाम राजनीतिक पार्टियों में हलचल मच गई है वही कांग्रेश पार्टी के लिए एक बड़ी परेशानी के रूप में देखा जा रहा है हालांकि कांग्रेस के इस अभैद गढ़ को तथा अपराजेय योद्धा सरगुजा महाराज नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव के वोट बैंक पर कितना प्रभाव पड़ता है यह तो आने वाला समय ही तय करेगा वही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मधु किन्नर व मुस्कान संयुक्त प्रदेश से पहुंची किन्नर प्रमुखों ने कहा कि दोनों ही पार्टियों ने लोगों को केवल लूटने वह भ्रम में रखने का काम किया है एक सवाल के जवाब में मुस्कान का मानना है कि उनका मुख्य मुकाबला न तो भाजपा से है और नहीं जनता जोगी से सजे हुए अंदाज में उन्होंने कहा कि नत्थू ना तो धन बल व हल चलेगा बल्कि किन्नरों की आशीर्वाद चलेगा हम लोगों से केवल आशीर्वाद ही मांगेंगे साथी साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी मुस्कान ने चुनाव जीतने का भी दावा किया है यादों की ज्ञात हो कि किन्नर मुस्कान कई बॉलीवुड वह छालीवुड फिल्मों में भी मुख्य भूमिका के रूप में काम कर चुकी है
ISB24NEWS Online News Portal

