अवैध रुप से चल रहे कबाडी दुकान पर पुलिस की कार्यवाही

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

अवैध रुप से चल रहे कबाडी दुकान पर पुलिस की कार्यवाही

अवैघ रुप से रखा करीबन 2 टन 120 किलो . कबाड पुलिस ने किया जप्त कबाडी सामान के साथ आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर:- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पेण्ड्रीडीह स्थित संतोष रजक कबाडी दुकान का घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर तलाशी ली गई तलाशी दौरान लोहे व टीने का कबाड करीबन 2 टन 120 किलो . लोहे व टीने का कबाड मिला जिस संबंध मे  पुलिस अधीक्षक  दीपक कुमार झा के मार्ग दर्शन मे अति.पुलिस अक्षीक्षक ग्रामीण  रोहित झा एवमं नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा श्रीमति सृष्टि चन्द्राकर अवगत कराया गया दिये गये निर्देशन पर उक्त कबाड रखने एवं खरीदी , बिक्री करने के संबध मे वैध दस्तावेज मांग करने पर वैध दस्तावेज पेश नहीं किया गया अवैध कबाड जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी फैज खान पिता चांद खान उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 15 भारत चौक तालापारा बिलासपुर को मौके से गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध धारा 41 ( 1-4 ) 379 जा.फौ. कार्यवाही किया गया गिरफ्तार आरोपी को न्यायायल पेश किया गया आरोपी फैज खान पिता चांद खान उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 15 भारत चौक तालापारा बिलासपुर –

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के अध्यक्ष पार्षदों का सूची जारी

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के …