छ ग अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ ने शासन के आदेश, निवेशकों की धन वापसी आवेदन जमा करवाने हेतु कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7289105897

छ ग अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ ने शासन के आदेश, निवेशकों की धन वापसी आवेदन जमा करवाने हेतु कलेक्टर को सौंपा  ज्ञापन

महासमुन्द:- 30 जुलाई 2021 छ. ग. अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ महासमुन्द ने संघ की बैठक कर जिला कलेक्टर महासमुन्द को चिटफंड कंपनी में फसे निवेशकों को धन वापसी हेतु आवेदन जमा लेने के लिए ज्ञापन सौंपा, छ ग अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुंभकार महासचिव नंद कुमार निषाद ने प्रदेश भर सभी जिला में संघ की बैठक कर संघ के पदाधिकारी को अपने अपने जिला में ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम किए, 28 जुलाई को गृह विभाग व पुलिस मुख्यालय नया रायपुर से छ ग के सभी जिला कलेक्टर को आदेश हुए है कि 02अगस्त से 06 अगस्त 2021 तक सभी चिटफंड कम्पनी के निवेशक अपने धन वापसी हेतू अपने जिला कार्यलय में आवेदन जमा करे, जिसके लिए सासन द्वारा आवेदन फार्मेट भी जारी किए है, सासन द्वारा आवेदन जमा करने के लिए बहुत कम समय दिए है, और आज दिनांक तक कई जिलों में जिला कलेक्टर से आदेश जारी नहीं हुए है, इस लिए छ ग अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ के पदाधिकारी कलेक्टर महोदय से जा कर आदेश की जानकारी मांग रहे है, ताकि सभी निवेशक अपने धन वापसी हेतु आवेदन जमा कर सके। महासमुन्द जिला अध्यक्ष गणेश राम साहू,ब्लाक अध्यक्ष राम लाल साहू, के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारी द्वारा ज्ञापन दिया गया

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के अध्यक्ष पार्षदों का सूची जारी

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के …