छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रतिभा मंडलोई अनेक स्कूल की शाला प्रवेश उत्सव में हुई शामिल
मुंगेली:- 16 सोलह महीने से बन्द रहे स्कूल के पट खुलते ही विद्यार्थियों की खुशियों की ठिकाना नही रहा, कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण सुरक्षा की दृष्टि से विद्यालय बंद रखा गया था,, हालाकि स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई तुंहर द्वार के माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही थी फिर भी बच्चो में ओ खुशियां नही थी जो स्कूल में मिलता है ,बच्चे अपने मित्रों से मिलने की आतुर ,,स्कूल खुलने की इंतिजार में थे जैसे ही स्कूल की पट खुला स्कूल फीर से बच्चो के आवाज़ से स्कूल गुंजायमान हो गया,ऐसे पल को महसूस करने विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रतिभा मंडलोई अनेकों स्कूल में पहुँच कर खुशियां बांटी।
शासन के आदेशानुसार 2 अगस्त को विकास खंड मुंगेली में स्कूल खोला गया , बरेला एंव सेमरचुवा में में प्रवेशोत्सव पाठ्य-पुस्तक का वितरण , गणवेश वितरण सरपंच कृष्ण कुमार यादव ,पंचगण ,एंव पालक गण उपस्थित रहें। सेमरचुवा में पंचायत प्रतिनिधि ,पालक शिक्षक की उपस्थिति में प्रवेशोत्सव , तिलक लगाकर व चाकलेट वितरण कर किया गया । जरहागांव में मध्यान्ह भोजन योजना के तहत चख कर गुणवत्ता जांच किया गया ।छतौना में वृक्षारोपण रामचन्द्र साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी जरहागांव,एंव अध्यक्ष ईश्वर चतुर्वेदी युवा कांग्रेस कमेटी जरहागांव की उपस्थिति में किया गया और छात्रों को मास्क का वितरण किया गया जिसका निरीक्षण विकास खंड शिक्षा अधिकारी मुंगेली श्रीमती प्रतिभा मंडलोई ,एंव सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी , प्रदीप कुमार दिवाकर ,एपीसी अशोक कुमार कश्यप और सीएसी महेश आहूजा सीएसी गौकरण हिंडोले होनहार वैष्णव,संस्था प्रमुख अंजना कुजूर, शिक्षक भागवत साहू, विजय सेन के साथ अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं व जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।