छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
चाकू से मारपीट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया कुछ ही घंटों में गिरफ्तार।
नगर में चाकू बाजी करने वाले दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
तख़तपुर:- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी मोहन ठाकुर पिता जवाहर ठाकुर टिकरी पारा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 07.09.2021 को उसके छोटे भाई नरेश ठाकुर घर पर था की उसी समय अमित ठाकुर तथा उसका छोटा भाई आकाश ठाकुर घर के बाहर आकर नरेश को मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौज कर रहा था जब नरेश बाहर निकला तो अमित ठाकुर अपने हाथ में रखे डंडा से तथा अकाश ठाकुर अपने हाथ में रखे धारदार चाकू से मारपीट कर नरेश को गंभीर चोट पहुंचाया है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 294, 506,323,326,34 भा द वि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बिलासपुर श्रीमान एसडीओपी महोदय कोटा को दी गई की वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर तखतपुर पुलिस द्वारा घटना के आरोपी को रिपोर्ट के कुछ ही घंटों में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है तथा रिमांड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी
1. अमित ठाकुर पिता ललित ठाकुर उम्र 25 साल निवासी टिकरी पारा तखतपुर।
2. आकाश ठाकुर पिता ललित ठाकुर उम्र 22 साल निवासी टिकरी पारा तखतपुर/
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज, एसआई संतोष पात्रे आरक्षक तरुण केसरवानी आकाश निषाद, का विशेष भूमिका रहा।