छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
लाखों रुपए के कबाड़ के साथ आरोपी गिरफ्तार,तखतपुर पुलिस की कबाड़ीयो पर लगातार कार्यवाही
गिरफ्तार आरोपी
संतुराम साहू पिता मुनीराम साहू उम्र 29 साल निवासी जरहागांव जिला मुंगेली
तख़तपुर: पुलीस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बिलासपुर , पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बिलासपुर एसडीओपी कोटा आशीष अरोरा के विशेष मार्गदर्शन पर थाना क्षेत्र में हो रहे चोरी के अपराधों पर रोकथाम हेतु लगातार तखतपुर पुलिस द्वारा चोरी के सामान खरीदी बिक्री करने वाले व्यक्तियों के ऊपर कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में जानकारी हासिल हुआ कि मेटाडोर 407 टर्बो क्रमांक सीजी 10 सी 4853 में पुराना टीना लोहा साइकल का कबाड़ भरा हुआ मुंगेली से बिलासपुर की ओर जा रहा है जानकारी प्राप्त होने बाद थाना प्रभारी तखतपुर निरीक्षक मोहन भारद्वाज नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मेटाडोर 407 तथा चालक को कबाड़ सहित घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके पास चोरी का पुराना लोहा टीना सायकल एवम अन्य कबाड़ कीमती 1,75,000 रुपए को जप्त कर आरोपी सन्तु के विरुद्ध धारा 41(1-4) crpc/ 379 ipc कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज, प्रधान आरक्षक भारत मरकाम , आरक्षक ओंकार सिंह राजपूत सन्दीप कश्यप का विशेष भूमिका रहा।
ISB24NEWS Online News Portal

