(बिलासपुर) (छ ग ब्यूरो चीफ बेनेट)
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूलतः अम्बिकापुर निवासी गंगोत्री मारकम पिता एस के मरकम उम्र 20 ,डीपी विप्र कॉलेज में अंतिम वर्ष की छात्रा थी।गंगोत्री अपनी बहन सरोज मरकाम के साथ सरकंडा के राजकिशोर नगर के महावीर सिटी में देवेंद्र साहू के मकान में किराए से रहती थी .गुरूवार के सुबह अपनी बहन को बिना बताए घर से निकल गयी थी वह अपनी एक्टिवा से नदी के पास गई गाड़ी रोककर फोन ने बात करते नदी में छलांग लगा दिया कुछ लोगो ने कूदते देखा तो पुलिस को सूचना देने पर बड़ी मसक्कत 4 घंटे के बाद छात्रा को बरामद किया गया पुुुरनेे मममकान मााालिक ने किया सेसनसनी खेज खुलास
इस इस घटना जे बाद जब कुछ लोगो ने छात्रा के पुराने मकान मालिक से जानकारी लेने चाही तो उसने कई सनसनी खुलासे किए और छात्रा और उसकी बहन को मकान खाली कराने के कारण भी बताया पुलिस सभी बातों पर जांच कर रही है