छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
आत्मानंद स्कूल की हाल बेहाल बच्चों को हो रही असुविधा
तख़तपुर:-तखतपुर आत्मानंद स्कूल में हो रहे गड़बड़ी आए दिन बच्चों को परेशानी हो रही है ना तो टीचर आ रहे हैं और ना ही कोई व्यवस्था है बच्चों को पढ़ाई में हो रही दिक्कत साथ ही जजर हालत बिल्डिंग में लग रहे हैं ना ही बच्चों के बाथरूम में कोई अच्छी सी व्यवस्था नाही दरवाजा चारों तरफ बाउंड्री वाल टूटा हुआ है जहां सरकारी काम चल रहे खिले और कांटे बिखरे हुए हैं बच्चों में कोई लगाम नहीं स्कूल समिति और प्रिंसिपल के द्वारा कोई ध्यान नहीं बच्चे किसी भी टाइम क्लास से निकलकर खेलने लग जाते हैं व स्कूल से बाहर निकल जाते हैं साथ ही बच्चों को असुविधा के वजह से बच्चों का दुर्घटना भी हो रहा है
आज एक बच्ची का लगे हुए लोहे से सर भी फट गया बच्चे लहूलुहान हो गए बच्चे के पालक जब स्कूल आए तो प्रिंसिपल से बात करने पर प्रिंसिपल ने मेरी कोई जवाबदारी नहीं कहकर डालते हुए आप मुझ पर ना थोपे कहते हुए अपना बात घुमाने लग गए इस प्रकार बच्चियों के जाने वाले बाथरूम में भी ढंग से दरवाजा नहीं क्लास में टीचर नहीं बच्चे बेलगाम घूम रहे हैं पढ़ाई पूरा ढप है जिसे देखते हुए इसे देखते हुए पार्षद कोमल सिंह ठाकुर ने कहा आत्मानंद स्कूल सिर्फ नाम मात्र का है ना तो कोई पढ़ाई ढंग से हो रहे ना टीचर आप आ रहे हैं और ना ही बच्चों का कोई सुरक्षा है जिसे तत्काल सुधारने की जरूरत है अन्यथा बच्चों के पढ़ाई के साथ खिलवाड़ होगा और बहुत से बच्चे अपने पढ़ाई से वंचित हो जाएंगे इसे तत्काल सुधार करने की कृपा करें अन्यथा उग्र आंदोलन की जाएगी