तख़तपुर पी बेनेट ।। तख़तपुर पुलिस इतना कार्यवाही के बाद भी शराब कोचिये कम होने के नाम नही ले रहा है।
तख़तपुर थाना के आस पास के लोग पैसे बनाने के लालच में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बनाने में लगे हुए है ऐसी ही एक मामला दो अलग अलग अपराधियो के कब्जे से दो प्लास्टिक की जरकिंव झोले के अंदर पन्नी में रखा 39 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर
उमा पोर्ते पिता भगवती उम्र 40साल ग्राम भौरा कछार तथा सुरेन्द्र कुमार ध्रुव पिता स्याम लाल उम्र 32 साल को पकड़ा गयाजीसे 34(2) 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया
ISB24NEWS Online News Portal

