स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में जिलास्तरीय खेल – कूद प्रतियोगिता सम्पन्न

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

स्वामी आत्मानंद  इंग्लिश मीडियम स्कूल  में जिलास्तरीय खेल – कूद प्रतियोगिता सम्पन्न 

मुंगेली:- संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर एवं जिला शिक्षा अधिकारी एस . के . पाण्डेय निर्देशानुसार डॉ . श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम मुंगेली में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालयों का जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ ।

जिल के 3 सेजेस स्कूलों मुंगेली , लोरमी एवं पथरिया से बालक वर्ग में 40 एवं बालिका वर्ग में 19 प्रतियोगियों का एथलेटिक्स , बैडमिंडन , खो – खो , शतरंज , फुगड़ी एवं कबड्डी में तथा उच्चतर माध्यमिक स्तर से बालक वर्ग में 44 एवं बालिका वर्ग में 42 इस प्रकार कुल जिले से 145 प्रतियोगियों का दिनांक 25/10/201 बिलासपुर में होने वाली संभाग स्तरीय खेलकूल प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया । इस प्रकार जिले अंतर्गत सेजेस मुंगेली से 75 , लोरमी से 45 एवं पथरिया से 25 खिलाडियों का चयन विभिन्न खेलों के लिए हुआ है । जिला स्तरीय प्रतियोगिता नोडल अधिकारी अजय नाथ के मार्गदर्शन में जिले के व्यायाम शिक्षकों के सहयोग से 2 दिवस में सम्पन्न हुआ । जिले के तीनों शालाओं के खिलाडियों ने बड़े उत्साह एवं खेल भावना से प्रतियोगिता में भाग लिया । सेजेस प्राचार्य मुंगेली एवं जिला स्तरीय खेलकूल प्रतियोगिता नोडल अधिकारी डॉ . आई . पी . यादव ने चयनित प्रतिभागियों को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता हेतु शुभकामनाएं दिया । जिला स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न कराने में व्यायाम शिक्षक राम भजन देवांगन , सचिन मसीह , संत राम यादव , अनिल अनंत परेरा , हेमचंद वाल्मिकी , अमरजीत साहू , विनोदी गोयल , अशोक यादव , शंशांक शुक्ला , निशांत डी जैकप , डुलेश गबेल सहित व्याख्याता रूही फातीमा , पुष्पांजली कोशले , दीपांजली सोनी , राहूल वर्मा एवं गजानंद कौशिक , पोखराज साहू , नवीन रात्रे का सहयोग सराहनीय रहा ।स्वामी आत्मानंद जिलास्तरीय खेल – कूल प्रतियोगिता सम्पन्न | – मुंगेली संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर एवं जिला शिक्षा अधिकारी एस . के . पाण्डेय निर्देशानुसार डॉ . श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम मुंगेली में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालयों का जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ । जिल के 3 सेजेस स्कूलों मुंगेली , लोरमी एवं पथरिया से बालक वर्ग में 40 एवं बालिका वर्ग में 19 प्रतियोगियों का एथलेटिक्स , बैडमिंडन , खो – खो , शतरंज , फुगड़ी एवं कबड्डी में तथा उच्चतर माध्यमिक स्तर से बालक वर्ग में 44 एवं बालिका वर्ग में 42 इस प्रकार कुल जिले से 145 प्रतियोगियों का दिनांक 25/10/201 बिलासपुर में होने वाली संभाग स्तरीय खेलकूल प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया । इस प्रकार जिले अंतर्गत सेजेस मुंगेली से 75 , लोरमी से 45 एवं पथरिया से 25 खिलाडियों का चयन विभिन्न खेलों के लिए हुआ है । जिला स्तरीय प्रतियोगिता नोडल अधिकारी अजय नाथ के मार्गदर्शन में जिले के व्यायाम शिक्षकों के सहयोग से 2 दिवस में सम्पन्न हुआ । जिले के तीनों शालाओं के खिलाडियों ने बड़े उत्साह एवं खेल भावना से प्रतियोगिता में भाग लिया । सेजेस प्राचार्य मुंगेली एवं जिला स्तरीय खेलकूल प्रतियोगिता नोडल अधिकारी डॉ . आई . पी . यादव ने चयनित प्रतिभागियों को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता हेतु शुभकामनाएं दिया । जिला स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न कराने में व्यायाम शिक्षक राम भजन देवांगन , सचिन मसीह , संत राम यादव , अनिल अनंत परेरा , हेमचंद वाल्मिकी , अमरजीत साहू , विनोदी गोयल , अशोक यादव , शंशांक शुक्ला , निशांत डी जैकप , डुलेश गबेल सहित व्याख्याता रूही फातीमा , पुष्पांजली कोशले , दीपांजली सोनी , राहूल वर्मा एवं गजानंद कौशिक , पोखराज साहू , नवीन रात्रे का सहयोग सराहनीय रहा ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …