छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7379105897
राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना
ऐसे ग्राम पंचायत जहां एक भी आवेदन पत्र प्राप्त नहीं हुये है वहां विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश
जिले में शासकीय कार्यालय, स्कूल परिसर सहित गोठान एवं चारागाह अतिक्रमण से होंगे मुक्त
समय सीमा की बैठक सम्पन्न
मुंगेली / कलेक्टर अजीत वसंत की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होने जिले में विकास और निर्माण कार्यो की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर वसंत ने जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि बाहर से आने वाले असामाजिक लोगों द्वारा जिले के लोगों को गुमराह किया जाता है। जिसके कारण कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने की संभावना बनी रहती है। इसे देखते हुए उन्होने पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने विद्यालयो और शासकीय कार्यालयों के परिसरों सहित गोठानों एवं चारागाहों में किये गये अतिक्रमण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि स्कूलों, शासकीय कार्यालयों सहित गोठानों एवं चारागाहों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप शासकीय भूमि आबंटित की गई है। जहां विभिन्न प्रकार की सुविधाएं विकसित की जाएगी। इसे देखते हुए उन्होने विद्यालयो और शासकीय कार्यालयों के परिसरों सहित गोठानों एवं चारागाहों को अतिक्रमण से मुक्त करने के निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर वसंत ने राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि इस योजना के तहत अब तक 11 हजार 671 आवेदन पत्र प्राप्त और पंजीयन किये गये है। उन्होने कहा कि जिस ग्राम पंचायत में भूमिहीन कृषि मजदूर और पौनी प्रसारी व्यवस्था से जुडे़ लोगों द्वारा एक भी आवेदन पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है। ऐसे ग्राम पंचायतों का चिन्हाकन कर वहां विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने कहा कि राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 हेतु किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य 01 दिसम्बर से किया जाएगा। इस हेतु धान खरीदी कार्य प्रारंभ होने के पूर्व ही सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने कोविड-19 संक्रमण की बचाव एवं रोकथाम के लिए संचालित टीकाकरण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। इसी तरह उन्होने कोविड-19 के संबंध में टूनाॅट, एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्टिंग के संबंध में जानकारी प्राप्त की और प्रतिदिन प्राप्त लक्ष्य के अनुसार टेस्टिंग करने के निर्देश दिये। इसी तारतम्य में कोविड-19 के कारण मृत व्यक्तियों के परिजनों को देय 50 हजार रूपये की अनुदान सहायता राशि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिये। इसी क्रम में उन्होने राजस्व विभाग के अविवादित नामांतरण, बटवारा एवं सीमांकन के लंबित प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की और ई-कोर्ट में पंजीकृत समस्त अविवादित प्रकरणों को यथा शीघ्र निराकृत करने तथा रिकाॅर्ड दूरूस्त करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने जाति प्रमाण पत्र, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी स्कूल में शिक्षकों की भर्ती, मुख्यमंत्री वृक्षा रोपण प्रोत्साहन योजना, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, महतारी दुलार योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी रोहित व्यास, अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने, संयुक्त कलेक्टर द्वय श्री तीर्थराज अग्रवाल एवं श्रीमती नम्रता आनंद डोगरें, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।