कृमिनाशक कृमिनाशक दवा खाकर एक दर्जन स्कूली बच्चे बीमारस्कूलों एवं अभिभावकों में बना डर

(छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ पीबेनेट  बिलासपुर अमेरिक चौक स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल के एक दर्जन छात्रों की कृमि दवा खाने के बाद हालत बिगड़ गई सभी बच्चों का नजदीक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया भाई इस खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया इलाज के बाद सभी बच्चों की हालत सामान्य है समान विभाग द्वारा हर वर्ष बच्चों को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल 400 MG खिलाने के लिए पखवाड़ा चलाया जाता है 10 सितंबर के सभी स्कूलों में दवा खिलाने का कार्यक्रम रखा गया था लेकिन पेट्रोल की बढ़ती कीमत को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को भारत बंद की घोषणा की थी इसके चलते जिले के लगभग सभी निजी स्कूल बंद थे बच्चों के स्कूल नहीं आने के कारण स्वास्थ्य विभाग का एल्बेंडाजोल दवा खिलाने का पखवाडा थप्पड़ गया विभाग के स्वास्थ्य कर्मी दिनभर बच्चों का तलाश करते रहे लेकिन उन्हें सिर्फ सरकारी स्कूल में नाममात्र बच्चे ही मिले इन नाममात्र बच्चों को सोमवार की दवा खिलाई गई स्वास्थ्य विभाग ने जिले में 8लाख 89,000 बच्चों शुक्रवार के स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्कूलों में बच्चों को दवा एल्बेंडाजोल दवा खिलाने लक्ष्य रखा था शुक्रवार के स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्कूलों में बच्चों को दवा खिलाने का पाठ पढ़ा शुरू किया सरके मेरी चौकी स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में भी छात्रों को कृमिनाशक दवा खिलाई गई कुछ देर बाद एक दर्जन बच्चों की तबीयत खराब हो गई बच्चों को उल्टी और चक्कर आने लगा स्कूल प्रबंधन ने तत्काल नजदीक के निजी अस्पताल में कुमारी अनुप्रिया 12 वर्ष सन ऋषि शर्मा 11 वर्ष कुमारी दिव्या अग्रवाल नव वर्ष धनंजय सिंह 10 वर्ष जानवर एक का 11 वर्ष पार्थ गुप्ता 8 वर्ष नव वर्ष समर्थ स्वामी नववर्ष सतीश 10 वर्ष वेदांत 10 वर्ष और आदित्य जैन 12 वर्ष को तत्काल नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया गया घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची स्थिति का जायजा लेने लगी डॉक्टर द्वारा उपचार के बाद सही बच्चों की हालत सामान्य बताई जा रही है कुछ और स्थानों से मिली शिकायत के अनुसार कृमिनाशक दवा खाने के बाद कुछ और स्थानों से बच्चों की तबीयत खराब होने की सूचना मिली है हालांकि इन स्थानों में बच्चों की हालत ज्यादा नहीं बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग से सामान्य घटना मान रहा है लक्ष्य से पिछड़ता नजर आया विभाग स्वास्थ्य विभाग ने जिले में 8 लाख 89हजार बच्चों को दास जॉन दवा खिलाने का लक्ष्य रखा था 10 सितंबर को भारत बंद के कारण नाम मात्र बच्चों ने दवा खाई वही तीजा के कारण शुक्रवार के भी स्कूल में बच्चों की संख्या कम थी इसके चलते विभाग अपने लक्ष्य से पिछड़ता नजर आया है उधर डॉ राजेश शुक्ला एल्बेंडाजोल की दवा खाने के बाद कुछ अन्य की तबीयत खराब हुई थी उपचार के बाद सभी को अस्पताल छुट्टी दे दी गई है सही मायने में देखा जाए तो सरकार बच्चों के स्वास्थ्य के हित में कार्य कर रहे हैं पर तबीयत बिगड़ने के कारण अभिभावकों एवं स्कूलों में रुझान कम होते नजर आ रही है


Date  15/09/2918

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …