समेत स्थानीय रहवासियों ने रोक लिया आक्रोशित लोगों की भीड़ ने आरोपी ट्रक ड्राइवर कमल चंदा ने की जमकर पिटाई कर ट्रक में तोड़फोड़ की मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ड्राइवर को छुड़ाया पिटाई से घायल ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया पुलिस ने ट्रक जप्त कर लिया है मृतक को गांव के बजरंग नगर में परिवार के साथ रहता था वह सीन तरह की एक फैक्ट्री में काम कर रहा था और सुबह घर लौट रहा था तभी गो गांव के गवर्नमेंट स्कूल के सामने यह घटना हुई प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के आधार पर गुढ़ियारी टीआई ने बताया कि मृतक अपनी बाइक CG 4 l k 4769 से घर जा रहा था तभी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा इसी वक़्त पीछे से तेज रफ्तार ट्रक सी जी-8 4084 ने उसे समेट चपेट में ले लिया मौके पर ही उसकी मौत हो गई या देखकर ड्राइवर कमल चंदा ने ट्रक लेकर भागने लगा कुछ लोगों ने ट्रक का पीछा किया घटनास्थल करीब आधा किलो मीटर दूर लोगों ने ट्रक ट्रक ड्राइवर की पिटाई शुरू कर दी आरोपी चालक के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है(छत्तीसगढ़ चीफ ब्यूरो पी बेनेट )
Check Also
क्रिसमस पर्व की पूर्व संध्या संडे स्कूल के बच्चों ने दिया मनमोहक प्रस्तुति
🔊 Listen to this घर घर जाकर यीशु जन्म की संदेश दे रहे है गड़रिए …
ISB24NEWS Online News Portal


