छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
माता परमेश्वरी खेवा चित सेवा जलभराव का कार्यक्रम कल 22 नवम्बर को
मुंगेली, देवांगन समाज की कुलदेवी माता परमेश्वरी की सेवा खेवा चिंत का कार्यक्रम बालानी चौक (माता परमेश्वरी चौक) में हो रही है। सेवा कार्यक्रम के चौथा दिन 22 नवम्बर दिन सोमवार की सुबह 09 बजे देवांगन मोहल्ले से निकलकर नया बस स्टैंड के पीछे तालाब में जल भरण के लिए निकलेगी । परिवार के मुखिया डोमरा देवांगन ने बताया कि माता सेवा खेवा के कार्य 19 नवम्बर से प्रारंभ हुआ है और यहां कार्यक्रम 25 नवम्बर तक चलेगी। माता सेवा खेवा कार्यक्रम के पांचवा दिन 23 नवम्बर दिन मंगलवार को प्रसाद ग्रहण और 06 दिन बुधवार को छिप्पन ग्रहण का कार्यक्रम रखा गया है । माता सेवा खेवा (चिंत) को देखने के लिए दूर-दूर से समाज के लोग आते है और माता परमेश्वरी की दर्शन कर आशीर्वाद लेते है। माता सेवा खेवा के कार्यक्रम को कोमल देवांगन यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी देखा जा सकता है।
ISB24NEWS Online News Portal

