हत्या के प्रयास का आरोपी तत्काल गिरफ्तार

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

हत्या के प्रयास का आरोपी तत्काल गिरफ्तार

प्रार्थी :-  ऋतिक साहू पिता राजेश 19 साल चांटिडीह (आहत का भाई )

आहत :- अभिषेक साहू    निवासी चांटिडीह 

आरोपी :-

गुन्नी यादव @ उमाशंकर पिता स्व.ललित  यादव उम्र 21 साल चांटिडीह धारा 307 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही

घटनास्थल :- रामायण चौक चांटिडीह, सरकंडा

बिलासपुर:-नव पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारुल माथुर तथा अति पुलिस अधीक्षक ‘शहर’ उमेश कश्यप के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू के निर्देश पर गंभीर अपराधों पर आरोपिओ के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश सभी थाना प्रभारिओ को दिया गया है, इसी के परिपालन में सरकंडा पुलिस ने तत्काल हत्या की नियत से हमला करने वाले आरोपी को तत्काल रेड करके गिरफ्तार किया. पूर्व में आरोपी व आहत के बीच विवाद हुआ था उस विवाद पर केस दर्ज़ हुआ था, उस केस को वापस लेने की बात को लेकर आरोपी ने आहत अभीषेक साहू को उसके घऱ से शाम 6 बजे के पास में घऱ से बाहर बुलाया व बातचीत के दौरान विवाद करने लगा, तथा पूर्व से रखे धारदार चाकू से उस पर गाली गलौच करते हुए जान से मारने के लिए धमकाते हुए हत्या करने की नियत से चाकू से आहत पर हमला कर दिया. जिससे आहत के सीने के पास चोट आया. सिम्स में तत्काल इलाज के लिए भर्ती किया गया. जहाँ अभी ईलाज जारी है.आहत का आज ब्यान विधिवत लिया जा सका.जिसमे आरोपी द्वारा अकेले ही चाकू से जान से मारने की नियत से हमला करना बताया. आहत अभी भी सिम्स में भर्ती है.

सराहनीय कार्य :-

थाना प्रभारी परिवेश तिवारी निरीक्षक के साथ उनि बी.आर.सिन्हा, सत्यनरायण देवांगन, asi रमेश ध्रुव, आर. गोवर्धन शर्मा, अख्तर खान.व समस्त सरकंडा थाना पुलिस स्टाफ.

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के अध्यक्ष पार्षदों का सूची जारी

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के …