छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
रिटायर्ड पशु चिकित्सक सहायक क्षेत्र अधिकारी तख़तपुर निवासी स्वर्गीय रॉबिन मसीह प्रभु में सो गए,
तख़तपुर– अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जा रहा है कि पूर्व पशु चिकित्सक सहायक क्षेत्र अधिकारी स्वर्ग रॉबिन मसीह 92 वर्षीय की निधन हो गया है जिसका अंतिम संस्कार आज दोपहर 2 बजे उनके निवास स्थान मिशन कंपाउंड तख़तपुर में आरंभ होकर 2: 30 प्रभु के वाटिका पहुँचकर अंतिम संस्कार दी जाएगी। स्वर्ग रॉबिन मसीह श्री राजेन्द्र मसीह,रेव्ह रविन्द्र मसीह , मॉरग्रेट निकल्स, श्रीमती एलिजा बेथ चटर्जी,श्रीमती एंजेलिना मसीह, श्रीमती रोजलिन,श्रीमती रजनी आगर, श्रीमती अर्चना मसीह के पिता थे।