पी बेनेट 7389105897
तख़तपुर,-वार्ड क्रमांक 8 में बहुत दिन से लोगों की परेशानी को देखते हुए वार्ड क्रमांक 8 की सकरी पार्षद ने लोगों की समस्या को लेकर बार-बार नगर पालिका में रखें पार्षद के सक्रियता देखते हुए नगर पालिका में वार्ड क्रमांक 8 में राम जानकी छोटे मंदिर के पीछे नाली निर्माण के लिए 70 मीटर का नाली निर्माण पास हुआ 
 
जिसमें वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद प्रतिभा काशी देवांगन अपने भाजपा टीम के साथ भूमि पूजा कर नाली निर्माण कार्य को शुभारंभ किए वार्ड क्रमांक 8 में नाली निर्माण होने से वार्ड क्रमांक 8 की जनता के मन में खुशहाली आए और गंदगी भी साफ होगा इस दौरान प्रतिभा काशी देवांगन जी ने कहा वार्ड क्रमांक 8 में जो भी समस्या है उसके लिए हम सदैव तत्पर हैं बहुत पहले की मांग थी कि वार्ड क्रमांक 8 राम जानकी छोटे मंदिर के पीछे नाली निर्माण हो जिसे देखते हुए मैंने अपना बात रखा और वह नाली निर्माण पास हुआ आगे भी हम जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित रहे
 ISB24NEWS Online News Portal
ISB24NEWS Online News Portal
				

 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					