Breaking News

पचबहरा में 11 लाख 49 हजार स्वीकृति नाली निर्माण की हुई भूमिपूजन

पी बेनेट 7389105897

ग्राम पंचायत पकबहरा में जिला पंचायत सदस्य ममता धनंजय क्षत्री के अनुशंसा से 2  नाली निर्माण हेतु 11 लाख 49 हजार रुपए  स्वीकृति जिला पंचायत कार्यालय से हुई है

  तख़तपुर :-मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य ममता धनंजय क्षत्री, अध्यक्षता होरी लाल माथुर सरपंच  व अति विशिष्ट अतिथि के रूप में  धनंजय सिंह क्षत्री पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष तखतपुर,विशिष्ट अतिथि के उपस्थित में ग्राम पंचायत पचबहरा में नाली निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया इस अवसर पर श्वनाथ यादव अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा  उक्त अवसर  उपसरपंच लक्ष्मी बाई देवारी यादव, नारायण धुरी, लेख राम सिंगरौल, बजरंग निषाद, कमल पटेल, मदन पटेल, रूपचंद सिंगरौल, शिव कुमार सिंगरौल, डाहेराम सिंगरौल, गीता अशोक सिंगरौल, रूप चंद सिंगरौल, राजू माथुर, मूलचंद धुरी, होरीलाल धुरी, विश्वनाथ धुरी, जय भारती, विश्वनाथ धुरी,योगेश्वर सिंगरौल, जय नारायण पटेल, राधे लाल पटेल, भरत ,मनराखन सिंगरौल, जयपाल धुरी, घनश्याम सिंगरौल, सोनकुवर यादव, रामेश्वर सिंगरौल, परमेश्वर पटेल, तुलसीराम पटेल, व अन्य ग्राम वासीयों की उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

साथ ही ग्राम वासियों द्वारा कुछ और भी निर्माण कार्य की मांग की गई जिसे जिला पंचायत सदस्य ममता धनंजय क्षत्री द्वारा उच्च अधिकारियों से बात कर जल्द ही स्वीकृति दिलाने आश्वासन दिये

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …