ड्राई डे पर अवैध शराब बिक्री करते पुरुषों सहित महिलाये गिरफ्तार। आरोपी महिलाये अपने कपडे, शरीर में छिपाकर देशी शराब करती है. बिक्री

पी बेनेट 7389105897

ड्राई डे पर सरकंडा पुलिस की अवैध शराब बेचने वालों पर अभियान चलाकर बड़ी कार्यवाही

बिलासपुर- पुलिस अधीक्षक  ने पूर्व से ही सभी थाना प्रभारिओ को अवैध शराब बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने निर्देश दिया था. जिसके परिपालन में अति पुलिस अधीक्षक व नगर पोलीस अधीक्षक सरकंडा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारा योजना बनाकर ड्राई डे पर अवैध शराब बिक्री करने वाले चिन्हित स्थान पर बड़ी कार्यवाही करने के लिए एक टीम बनाई.

11 आरोपिओ पर कार्यवाही जिसमे 7 महिला 4 पुरुष आरोपी बनसोड मोहल्ले की महिलाओ पर काफ़ी दिन से थीं नज़र

शासकीय शराब दुकान बंद होते ही ये महिलाये आरोपी देर रात तक अपने घऱ के सामने घूमती रहती थीं..-महिला होने व सामान्य दिनों में रात्रि में महिलाओ पर कार्यवाही से पुलिस को कार्यवाही में कठिनाई होती थींआज ड्राई डे पर गणतंत्र दिवस की सुबह से योजना बनाकर अधिक बल के साथ रेड करने पर मिली सफलता..छत में भी छिपाकर रखा गया था अवैध शराब-छिपाये शराब की बरामदगी में पुलिस को कड़ी मस्सकत करनी पड़ी.

-सरकंडा थाना की महिला विवेचक व महिला आरक्षक ने भी सक्रियता से कार्यवाही में सहभागिता निभाई.देशी शराब दुकान के पास चांटिडीह शनिचरी बाजार में भी कार्यवाही की गई.आरोपी महिलाये अपने कपडे, शरीर में छिपाकर देशी शराब को बिक्री करती है..

यह है आरोपी

.सोनू उर्फ प्रकाश पटेल पिता रामअवतार पटेल उम्र 25 वर्ष पता  शनिचरी बाजार सरकंडा

घटनास्थल शनिचरी बाजार सरकंडा से

38 पाव अंग्रेजी गोवा देशी शराब 6.840  लीटर, कीमती 4560 रुपए

पारूल चौधरी पति ब्रिज बिहारी चौधरी उम्र 34 साल साकिन शनिचरी बाजार सरकंडा

घटनास्थल शनिचरी बाजार सरकंडा 40 पाव  प्लेन 7.200 लीटर कीमती ₹3200/

.उषा साहू पति संजय साहू उम्र 45 वर्ष पता शनिचरी बाजार सरकंडा घटनास्थल शनिचरी बाजार सरकंडा

52 देसी प्लेन 9.360 लीटर कीमती 4160

.अंजलि बंशकार पति सूरज वंश कार उम्र 26 वर्ष साकिन बसोर मोहल्ला बंधवापारा घटनास्थल बंधवापारा 51 नाग देसी प्लेन शराब 9 .180लीटर कीमती ₹4080

.सेम भाई बसोड़ पति शिवराम उर्फ बिल्लू  उम्र 52 साल साकिन बसोर मोहल्ला बंधवापारा घटनास्थल बसोर मोहल्ला बंधवापारा 42 पाव देसी प्लेन जुमला 7.560 लीटर  कीमती 3360 रुपए

रेशमा मेहरिया पति मोहन मेहरिया  सकिन  बंधवापारा सरकंडा  घटनास्थल बंधवापारा

48 देसी प्लेन 8 लीटर 640 ml  कीमती 3840 रुपए

किशन वंश कार पिता  महेश वंशकार उम्र 21 साल साकिन बसोर मोहल्ला बंधवापारा घटनास्थल बंधवापारा

54 नग देसी प्लेन शराब 9 लीटर 720 ml  कीमती 9320 रुपए

रघु उर्फ रघुनाथ वंशकार पिता स्वर्गीय विजय बहादुर उम्र 44 साल साकिन बंधवापारा बसोड़ मोहल्ला घटनास्थल बंधवापारा सरकंडा 55 नग देसी प्लेन 9 लीटर 900मल कीमती 44 सो रुपए

.संतोष वंशकार पिता स्वर्गीय पंचराम वंश कार उम्र 42 साल साकिन बंधवापारा बसोड़ मोहल्ला घटनास्थल बंधवापारा 42 पाव देसी प्लेन शराब 7 लीटर 560 ml कीमती 3360 रुपया

भारती वंशकार पति भीम वंश कार उम्र 20 साल साकिन घटनास्थल बंधवापारा

47नग  देसी प्लेन शराब 8 लीटर 460 ml  कीमती 3760 रुपए

पार्वती वंशकार पति दिनेश वंश कार उम्र 30 साल साकिन बंधवापारा,घटनास्थल बंधवापारा

45 देसी प्लेन शराब कुल 8  लीटर 100 mlकीमती ₹3600 रुपए

कुल जप्त अवैध शराब 50000/-रूपये कीमती करीबन

सराहनीय कार्य

थाना प्रभारी के साथ उनि बी.आर.सिन्हा, एच. आर.यदु,अशोक दुबे, सउनि चंद्रकांत ङहरिया, प्र आर हरनारायण पाठक, महिला प्र आर सुनीता अजगल्ले, महिला आर स्वाति, आर बलबीर, सत्य पाटले, विवेक राय, प्रमोद सिंह, अविनाश कश्यप, पेट्रोलिंग आरक्षक व समस्त सरकंडा स्टाफ.,

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …