थाना सिरगिटटी पुलिस द्वारा चोरी के दो प्रकरण का खुलासा किया गया ।

  पी बेनेट 7389105897
थाना सिरगिटटी पुलिस द्वारा चोरी के दो प्रकरण का खुलासा किया गया । 
अपराध क्रमांक 63 / 2022 धारा 379 भादवि में चुराये गये 41,000 रुपये बरामद तथा एक आरोपी गिरफ्तार | 
चुराये गये 1 लाख 50,000 रुपये नगद तथा लगभग 2.5 लाख के आभुषण सहित 4 लाख रुपये की संपत्ति बरामद 
 दो आरोपी तथा एक अपचारी बालिका गिरफ्तार । घटना में प्रयुक्त होण्डा साईन भी जप्त 41,000 रुपये की उठाईगिरी में आरोपी बैंक से ही घटना कारित करने हेतु रेकी कर रहा था व्यस्तृतम जगह में आरोपी द्वारा सफाई से पैसे चुरा लिए गये 
 धारा 457 , 380  तहत कार्यवाही  किया गया  अपराधी घर में काम करने वाला युवक ही अपने दोस्तों के साथ चोरी की घटना कारित किया ।
 नाम आरोपी ( अपराध कमांक 63 / 2022 ) – जिला बिलासपुर ( छ.ग. ) धारा 379 भादवि धारा 457,380 भादवि 1. खेम सिंह लोनिया पिता जयनारायण लोनिया उम्र 19 साल साकिन शांति नगर तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर छ.ग
. जप्त मशरूका : – 41,000 रुपये नगद नाम आरोपी ( अपराध कमांक 64 / 2022 ) – 1. प्रभात यादव पिता बेदराम यादव उम्र 20 साल साकिन ग्राम डोगरिया थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार हा.मु. इन्द्रपुरी सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर छ.ग. 2. राकेश यादव उर्फ कमल यादव पिता मनोज यादव उम्र 19 साल साकिन धनेली थाना ठापारा जिला बलौदा बाजार , हा.मु. इन्द्रपुरी सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर 3. अपचारी  बालिका
 बिलासपुर-मिली जानकारी  के अनुसार दुखनी बाई यादव पति स्व . छहुरा राम निवासी इन्द्रपुरी सिरगिट्टी थाना उपस्थित आकर प्रथम सूचना पत्र दर्ज करायी कि वह अपने निराश्रित पेंशन की रकम भारतीय स्टेट बैंक तिफरा जाकर 41,000 रुपये निकाली थी , जिसे एक पन्नी में रख कर अपने शाल में लपेटकर पैदल घर जा रही थी , मेट्रो अस्पताल के पास भिडभाड वाले जगह में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उक्त पैसे को चोरी कर लिया गया । घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया बिलासपुर श्रीमति पारूल पाथुर को दी गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त की गई । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री उमेश कश्यप तथा नगर पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती स्नेहिल साहू द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर घट गया । जहां बैंक परिसर में लगे कैमरे में एक व्यक्ति संदिग्ध हरकत करते दिखा जिसकी पहचान के आरोपी को ढुंढने हेतु निर्देशित किया खेम सिंह लोनिया के रूप में की गई । जिसके निवास स्थान पर दबिश दी गई तो उसने बताया कि वह बुजुर्ग महिला उसी की मोहल्ले की रहने वाली है तथा अकसर वह बैंक अकेले आया जाया करती थी , तब उसने पैसे चोरी करने का योजना बनाया और घटना दिनांक को बैंक में बुजुर्ग महिला को पैसे निकालते हुये देखा था वह उसका पीछा करने लगा तथा मौका देखकर उसके पैसे चोरी कर लिया । चोरी गये पैसे को अपने घर में छिपा लिया था । आरोपी के कब्जे से बुजुर्ग महिला की चोरी गये संपूर्ण 41,000 रुपये बरामद किये गये । आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही जारी है
तेजिन्दर सिंह भाटिया पिता अमोलक सिंह भाटिया निवासी ए -32 रामा वर्ल्ड तिफरा थाना उपस्थित आकर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि उनके मकान से एक नेवी ब्लू कलर के ट्राली बैंग जिसमें घर के पुरानी इस्तेमाली कपडे तथा लगभग 05 तोला सोने के आभुषण ( एक सोने का चैन , एक जोडी सोने का टाप , सोने की दो अंगुठी ) चोरी कर लिये गये है । घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर श्रीमति पारूल पाथुर को दी गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त की गई । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर श्री उमेश कश्यप तथा नगर पुलिस अधीक्षक  श्रीमती स्नेहिल साहू द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर घटना के आरोपी को ढुढने हेतु निर्देशित किया गया । जहां प्रार्थी के घर का सीसी टीव्ही फुटेज देखी गई जहां उनके यहां खाना बनाने वाली कर्मचारी प्रभात यादव सीसी टीव्ही कैमरे को बंद करते हुये दिखा । संदेह के आधार प्रभात यादव से पूछताछ की गई तो वह घटना में शामिल होने से इंकार करता रहा परंतु पुलिस द्वारा कडाई से पूछताछ की गई तो वह अपने दो साथी के साथ घटना कारित करना बताया कि उसके द्वारा काम करने के दौरान चोरी के नियत से घर के विभिन्न कमरो एवं सामानो पर नजर रखी जा रही थी इस दौरान घटना दिनांक से एक दिन पूर्व वह घर पर नगद रकम तथा कपड़ों से भरा बैग और उसके अंदर छोटे पैकेट में सोने के आभुषण देखा था । घटना दिनांक को वह अपने साथी राकेश यादव उर्फ कमल तथा एक अपचारी बालिका को बुलवाया तथा नेवी ब्लू कलर के ट्राली बैग को नगद रकम व आभुषण सहित चोरी कर राकेश को दे दिया , राकेश उस बैग को अपचारी बालिका के साथ अपने साथ लाई बाईक में चोरी कर ले गया । सिरगिट्टी पुलिस द्वारा पूछताछ पश्चात चोरी की गई नगद रकम , सोने का आभुषण , ट्राली बैग सहित पुरानी इस्तेमाली कपडे बरामद कर लिये गये हैं तथा घटना में प्रयुक्त बाईक भी जप्त की गई है । तीनो आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही जारी है ।
 प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी फैजुल होदा शाह , सउनि अशोक चौरसिया , प्र.आर. मनोज राजपूत , प्र . आर . अनिल साहू , आरक्षक बोधुराम कुम्हार , कमलेश्वर मिश्रा , अफाक खान एवं मिथलेष सोनी , तारकेश्वर मिश्रा , ब्रिज साहू की अहम भूमिका रही
Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …