पी बेनेट 7389105897
थाना तखतपुर जिला बिलासपुर, थाना तखतपुर पुलिस द्वारा शुष्क दिवस पर अवैध शराब विक्रेताओं पर की गई कार्यवाही।
कुल 04 प्रकरण में एक महिला एवं तीन पुरुष सहित 04 आरोपी गिरफ्तार 04 प्रकरण में कूल 35 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त
तख़तपुर:-पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारुल माथुर द्वारा शुष्क दिवस पर अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशन के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रोहित झा एवं एसडीओपी कोटा आशीष अरोरा से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर तखतपुर थाना क्षेत्र में मुखबिर लगाकर शुष्क दिवस पर शराब बिक्री करने वाले आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी इसी दौरान मुखबीरो से सूचनाएं प्राप्त हुई कि तखतपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में कुछ व्यक्ति शुष्क अधिवास पर शराब खपाने के फिराक में हैं उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना तखतपुर पुलिस द्वारा थाना स्तर पर पर्याप्त बल के साथ पृथक पृथक टीम गठित कर सूचना में बताए गए स्थानों पर घेराबंदी कर एक साथ रेड कार्यवाही कर कुल 04 प्रकरण दर्ज कर आबकारी एक्ट के धारा 34(2) के तहत एक महिला एवं तीन पुरुष सहित कुल 04 लोगों को हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से अवैध शराब कुल 35 लीटर जप्त किया गया ।
नाम आरोपी
(1) टीकाराम यादव पिता स्वर्गीय भाऊ यादव उम्र 50 वर्ष निवासी चुलघट थाना तखतपुर(08 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त)
(2) उरई इन भाई पाली पति कुंज राम पाली उम्र 49 वर्ष निवासी चुलघट थाना तखतपुर(07 कच्ची महुआ शराब जप्त)
(03) समय लाल पिता लतेल राम अनंत उम्र 26 वर्ष निवासी सांडी थाना तखतपुर(10 लीटर महुआ शराब जप्त)
(04) करण कुमार लहरें पिता स्वर्गीय धनाराम उम्र 30 वर्ष निवासी राजपुर थाना तखतपुर बिलासपुर बिलासपुर(10 लीटर देसी महुआ शराब जप्त
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज, उपनिरीक्षक सोमेंद्र खरे, प्रधान आरक्षक गोपाल खंडेकर, आरक्षक मनमोहन कोसले मोहन को राम अकाश निषाद, सनत मिरी ओमकार राजपूत, प्रीतम ध्रुव ओंकार सिंह राजपूत एवं महिला आरक्षक पांचों बाई मार्बल की अहम भूमिका रही