पी बेनेट 7389105897
बिलासपुर:- , पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना तोरवा में दिनांक 9 फ़रवरी 2022 को सूचना मिली कि देवरीडीह नहर पारा के पास में एक नवजात बच्ची का शव दो तीन टुकड़ों में पड़ा हुआ मिला है सूचना प्राप्त होते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को हालात से अवगत कराकर पुलिस टीम रवाना किया गया मौक़े पर तस्दिकी में पाया कि एक नवजात शिशु बालिका का क्षत विक्षत लाश पड़ा हुआ है जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप,नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली स्नेहिल साहू फ़ोरेंसिक एक्स्पर्ट डॉक्टर विश्वास भी उपस्थित आए मौक़े पर मर्ग इंटिमेशन लिया गया पंचनामा कार्यवाही की गयी आस पास के लोगों से पूछताछ की गयी जिन्होंने नवजात शिशु के किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या की आशंका जताई थी नवजात का पोस्ट मार्टम कराया गया डॉक्टर के द्वारा उल्लेख किया गया कि नवजात की मृत्यु सिर में चोट पंहुचने से हुई है तदुपरांत मर्ग जाँच पर हत्या का अपराध पाए जाने से अपराध पंजिबद्ध कर विवेचना में लिया गया संदेही आरोपिया नवजात शिशु की माँ राधिका यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी जिसने अवैध सम्बंध के कारण बच्चे का होना तथा लोकलाज के कारण हत्या करना बताया घटना को करना स्वीकार किया जिसे विधिवत गिरफ़्तार किया गया और रिमांड पर भेजा जाता है।