पी बेनेट 7389105897
जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने महिलाओं से आत्मीय मुलाकात कर उनके कुशलक्षेम के बारे में ली जानकारी
विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी की बैठक सम्पन्न 
मुंगेली / विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी के द्वारा कल 04 मार्च को जिले के ग्राम जरहागांव के समरसता भवन में बैठक आयोजित की गई। बैठक छत्तीसगढ़ का प्रांत दुर्गा वाहिनी के अखिल भारतीय संयोजक प्रज्ञा माला जी के प्रवास हो रही है। बैठक में जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू सहित विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारीगण भी मौजूद थे।
बैठक में जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने सभी महिलाओं व बहनों से आत्मीय मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम के बारे में जानकारी प्राप्त की । बैठक में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक संगठन कार्य के संदर्भ में महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया गया। इसलिए महिलाओं की भागीदारी प्रन्यासी मण्डल में हो, इसका निर्णय लिया गया। परिषद की विभिन्न इकाइयों में एक महिला प्रतिनिधि रखा जावे, यह भी निर्णय लिया गया। बैठक में वाहिनी अखिल भारतीय सायोजीका विश्व हिन्दू परिषद केंद्र कटक की सुश्री प्रज्ञा माहला दुर्गा, मातृशक्ति संयोजिका भोपाल के श्रीमति सुनीता गर्ग उपस्थित थी।
 ISB24NEWS Online News Portal
ISB24NEWS Online News Portal
				
 
		
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					