पी बेनेट 7389105897
जानबो त बचबो के तहत की गई कार्यक्रम ।
थाना तखतपुर के ग्राम कुआं में चलाया गया ग्रामीण जागरूकता अभियान
अभियान के दौरान पंचायत के करीबन हजार लोगों किया गया जागरूक
तख़तपुर– पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारुल माथुर के निर्देशन पर चलाए जा रहे ग्रामीण जागरूकता अभियान जानबो त बचबो अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में अपराधों से बचने के लिए विशेष अभियान चलाई जा रही है। उसी कड़ी में थाना तखतपुर क्षेत्र के ग्राम कुआं मेंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री रोहित झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमें गांव से आए महिला पुरुष बच्चे सियान/बुजुर्ग हज़ारों लोगों को जागरूक किया गया, बैंक फ्रॉड, साइबर अपराध, महिला एवं बच्चों पर घटित अपराध एवं बुजुर्गों के अधिकार के संबंध में एवं उससे बचाव के बारे में जानकारी दी गईजिन्होंने इस अभियान से जुड़कर कर विभिन्न अपराधों से बचने के बारे में जानकारी प्राप्त किया उनसे अन्य ग्रामीणों एवं अपने नाते रिश्तेदारों को भी जानकारी देने हेतु अपील की गई एवं ग्रामीणों द्वारा भी पुलिस को बीच-बीच में इस तरह की कार्यक्रम आयोजित करने हेतु कहा गया।
ISB24NEWS Online News Portal

