पी बेनेट 7389105897
अवैध रूप से गांजा परिवहन करते बाप बेटे गिरफ्तार
लाखों रुपए के गांजा का परिवहन करते आरोपी पकड़े गए,नशा के सौदागरो के विरुद्ध कार्यवाही पर तखतपुर पुलिस को मिल रही लगातार सफलता
कच्चे रास्ते से गांजा परिवहन कर रहे आरोपियों को तखतपुर पुलिस ने दबोचा
तख़तपुर– पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व एसडीओपी कोटा के विशेष मार्गदर्शन पर लगातार क्षेत्र में शराब एवं नशीले पदार्थ के कारोबारियों के ऊपर कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में दिनांक 29.03.2022 को सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में टीम द्वारा ग्राम पड़रिया अमोलीकापा कच्ची मार्ग में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया कार्यवाही दौरान आरोपी संतोष कुमार साहू तथा उसके पुत्र दूर्गा प्रसाद साहू के संयुक्त कब्जे से 19 किलो ग्राम मादक पदार्थ गाँजा कीमती करीबन 01 लाख 20 हजार रुपए को परिवहन करते घटना में प्रयुक्त वाहन स्कूटी क्रमांक सीजी 10 बी ई 7646 तथा नगदी रकम 15000 रुपये को जप्त कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है
नाम आरोपी –
1. संतोष कुमार साहू पिता मोहित राम साहू उम्र 53 साल निवासी अमोलीकापा।
2. दुर्गा प्रसाद साहू पिता संतोष साहू उम्र 22 साल निवासी ग्राम अमोलीकापा।
संपूर्ण कार्यवाही में- निरीक्षक मोहन भारद्वाज ,एस आर राजपूत आरक्षक राकेश भारद्वाज प्रीतम ध्रुव मोहन कोर्राम ओंकार सिंह राजपूत विशेष भूमिका रहा।