पी बेनेट 7389105897
मिशन 2023 को लेकर युवा मोर्चा की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक व लोकसभा सांसद अरुण साव की उपस्थिति में युवा मोर्चा में युवाओ ने शामिल होकर सदस्यता ग्रहण किया..
तखतपुर-तखतपुर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में भाजपा युवा मोर्चा की कामकाजी बैठक मे उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक जी , बिलासपुर लोकसभा की यशस्वी सांसद श्री अरुण साव जी, पूर्व अध्यक्ष महिला आयोग श्रीमती हर्षिता पांडे जी ,युवा मोर्चा प्रभारी के रूप में तिलक देवांगन की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ,श्री दीनदयाल उपाध्याय जी व भारत माता के छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक ने कहा कि मोर्चा गठन की स्थिति,बूथ पुनर्गठन की स्थिति प्रत्येक बूथ में वन बूथ 20 यूथ सदस्यीय ,शक्तिकेन्द्र संयोजक व ससंयोजक प्रभारी की सूची कार्यसमिति के बाद के कार्यक्रमो की जानकारी व समीक्षा डाटा एंट्री सरल पोर्टल की जानकारी पूर्व में किये गए स्थानीय मुद्दों पर आंदोलन व धरना प्रदर्शन की जानकारी दिया..
वही बिलासपुर लोकसभा के सांसद अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार की वादा खिलाफी को लेकर जमकर प्रहार किया गया और इनकी नाकामियो को जन जन तक पहुचाने हेतु कार्यकर्ताओ को चार्ज करते हुए कहा कि बूथ व शक्तिकेन्द्र तक पहुंचकर जनसंपर्क के माध्यम से लोगो से संपर्क में रहने हेतु प्रेरित किया गया । हर्षिता पांडे ने अपने उद्धबोधन की शुरुवात कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए की और कहा कि आज मेरे साथ साथ पूरे देश का भाजपा कार्यकर्ता हर्षोल्लास के साथ उत्साहित है। यह परिणाम सिर्फ पांच राज्यों का परिणाम नहीं था अपितु देश की दशा एवं दिशा निर्धारित करने का चुनाव था। कोशिश तो विरोधियों ने पूरी ताकत के साथ कि थी, लेकिन जनता जनार्दन को योगी एवं मोदी के ऊपर पूर्ण आस्था थी।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जीवन लाल पांडे त्रेता नाथ पांडे मंडल अध्यक्ष प्रदीप कौशिक नैनलाल साहू अनिल सिंह ठाकुर तिलक देवांगन अजय यादव कोमल सिंह ठाकुर कृष्ण कुमार साहू सरजू यादव नुरिता कौशिक राघवेंद्र पांडे रोशन सिंह ठाकुर राकेश तिवारी रोहित यादव आदर्श सोनी जीतू ठाकुर ओमकार सोनी गुरजीत खुराना नवीन पाली डोमन पाल कोमल श्रीवास विशाल सिंह ठाकुर मनीराम पाल सत्रोहन ध्रुव गोविंदा ठाकुर हरीश ठाकुर अमित यादव नरेंद्र रात्रे राजेश सोनी सहित भारतीय जनता पार्टी व भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी गण अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहे..