चोरी के मास्टर माइंड जो दिल्ली जाने के फिराक में था, को किया गया पेण्ड्रारोड रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार

पी बेनेट 7389195897

चोरी के शत प्रतिशत मशरुका बरामद

चोरी के मास्टर माइंड जो दिल्ली जाने के फिराक में था, को किया गया पेण्ड्रारोड रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार

आरोपी सहित दो विधि से संघर्षरत् बालक गिरफ्तार आरोपी एवं विधि से संघर्षरतृ बालकों से 1,95,000 / रुपये की सम्पत्ति बरामद

नाम आरोपी

(1) सुरेश पटेल उर्फ मुकेश उर्फ पान्तनु पिता गुहाराम पटेल, उम्र 32 वर्ष, सा. तोरवा, पटेल मोहल्ला, थाना तोरवा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)( 2 ) 02 विधि से संघर्षरत् बालक जप्त

बिलासपुर:- पुलिस से मिली जानकारी के  अनुसारश्रीमती शैल हंस, सा. समृद्धि विहार कालोनी, सेन्दरी दिनांक-09/06/2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक घटना 08/06/2022 के 13:00 बजे से 09/06/2022 के प्रातः 09:00 बजे के मध्य अज्ञात आरोपी द्वारा इसके मकान नं.-274 समृद्धि विहार कालोनी से सोने चांदी के जेवर, जुमला कीमती 1,95,000/- रुपये चोरी कर ले गया है, की रिपोर्ट अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान प्रकरण की गंभीर से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए  उ.म.नि. एवं व.पु.अ. महोदया श्रीमती पारुल माथुर* द्वारा अज्ञात आरोपियों को अतिशीघ्र पकड़ने हेतु आदेशित किया गया, जिसके परिपालन में श्रीमान अ.पु.अ. (शहर) श्री उमेश कश्यपन.पु.अ. (सरकण्डा), श्रीमती स्नेहिल साहू द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु निर्देशित करने पर थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक सुनील तिर्की के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम बनाकर आसपास के क्षेत्रों पर सतत् निगाह रखी गई थी कि दिनांक-13/06/2022 को श्रृंगार सिटी कालोनी में दो लड़कों को चोरी करने के आशय से घुसने की सूचना पर तत्काल रवाना होकर पकड़कर थाना लाया गया, जिसमें से एक बालक से पूछताछ किया गया, जो अपने साथी सुरेश पटेल उर्फ मुकेश उर्फ पान्तनु* एवं एक अन्य बालक के साथ मिलकर समृद्धि विहार में चोरी करना तथा चोरी के सोने चांदी के जेवर को आपस में बांटना स्वीकार किया। नाबालिग बालक के मेमोरेण्डम के आधार पर मास्टरमाइंड आरोपी सुरेश पटेल उर्फ मुकेश उर्फ पान्तनु का तकनीकी सहायता लेकर पता तलाश किया जा रहा था जो ट्रेन में सवार होकर दिल्ली जा रहा था, जिसे पेण्ड्रोरोड़ रेलवे स्टेशन में पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़कर थाना लाया गया*, जिससे चोरी की सम्पत्ति सोने चांदी के जेवरात बरामद किया गया है। आरोपियों एवं विधि से संघर्षरत् बालकों के विरुद्ध धारा 457, 380, 34 भादवि के तहत विधिवत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

सम्पत्ति :- दो नग सोने का झुमका, 11 नग चांदी का पायल, सोने का हार और झाला 01 नग, 8 नग सोने का मंगलसूत्र, एक नग सोने का टाप्स, दो नग टॉप्स, एक नग सोने का अंगुठी, एक जोड़ी सोने का बॉली, एक नग सोने का नथ, एक नग चांदी का बिछिया सेट, जुमला कीमती 1,95,000 /- रुपये

नाम आरोपी 

(1) सुरेश पटेल उर्फ मुकेश उर्फ पान्तनु पिता गुहाराम पटेल, उम्र 32 वर्ष, सा. तोरवा, पटेल मोहल्ला, थाना तोरवा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)( 2 ) 02 विधि से संघर्षरत् बालक जप्त

विशेष योगदान :- निरीक्षक सुनील तिर्की, उपनिरीक्षक बोधन सिंह ठाकुर, सउनि शत्रुहन प्रसाद लहरे, आर. 1124 आशीष सिंह, आर. 1216 महादेव कुजुर, आर. 1357 राकेश कुमार साहू, आर. 877 संजय कश्यप, आर. 1042 दीनबंधु कोरी, आर. 972 संतोष सिंह ठाकुर, आर. 1332 समारु लकड़ा (ACCU) से उपनिरीक्षक प्रसाद सिन्हा आर. अतुल सिंह, आर.संजीव जांगड़े, आर. निखिल जाधव ।*

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …