Breaking News

उदयपुर हत्याकांड कि घटना के विरोध में हिंदू समाज ने किया तखतपुर बरेला बंद

पी बेनेट 7389105897

.उदयपुर हत्याकांड कि घटना के विरोध में हिंदू समाज ने किया तखतपुर बरेला बंद

उदयपुर की घटना को लेकर विरोध लगातार जारी है. तखतपुर में आज उदयपुर की घटना के विरोध में बंद बुलाया गया था और बंद के साथ ही बड़ी संख्या में सर्व हिन्दू समाज तखतपुर के पुराना बस स्टैंड पर जमा हुआ, जहां से पैदल मार्च निकालते हुए हिंदू युवा मंच के कार्यकर्ता सहित हिंदू समाज अधिक संख्या की तादाद में सर्व हिंदू समाज के लोग संभागीय पुराना बस स्टैंड पर पहुंचे, जहां उदयपुर की घटना के खिलाफ जमकर की नारेबाजी की गई. इस नारेबाजी में उदयपुर के दरिंदों को फांसी की मांग जल्द देने की मांग भी सरकार की गई. इसी मांग को लेकर संभागीय आयुक्त को ज्ञापन भी दिया गया है.

घटना के विरोध में आज तखतपुर और आसपास के क्षेत्रों में अधिकतर बाजार बंद रहे. बंद का आह्वान संयुक्त व्यापार महासंघ और सर्व हिन्दू समाज ने किया था. उदयपुर में दर्जी की हत्या के विरोध में बुलाए बंद को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये थे. जिसमे बड़ी संख्या में तखतपुर के 15 वार्ड के सभी दुकानें बंद रहे नगर के सभी सदर लाइन नया बस स्टैंड पुराना बस स्टैंड महाराणा प्रताप चौक तहसील चौक तखतपुर से लगा हुआ बरेला पहली बार 6 साल के बाद नगर बड़ी रूप से शाम होते तक बंद रही हिन्दू नेता कोमल सिंह ठाकुर ने कहा, ‘‘बंद सफल रहा है. सभी बाजार बंद हैं.’ जिससे सभी हिंदू व्यापारी भाइयों ने हिंदू हित में अपना समर्थन दिया है क्योंकि यह हत्या एक हिंदू व्यापारी का था जिसे समर्थन देते हुए व्यापारी संघ ने पूर्ण रूप से समर्थन करते हुए शांति पूर्वक बंद किया जिससे नगर में हिंदुत्व का वातावरण बना रहे हम प्रशासन से मांग करते हैं आगे इस प्रकार से कोई घटना ना घटे इसके लिए आरोपियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो फांसी हो

बंद को समर्थन देने में भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता व भाजपा नेत्री हर्षिता पाण्डेय जी ने भी समर्थन दिया हर्षिता पाण्डेय ने कहा राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आतंकवादियों को बढ़ावा दे रहे हैं कन्हैया लाल थाना में कई बार शिकायत दिए थे फिर भी उन पर कोई सुरक्षा नहीं किया गया था जिससे उनकी हत्या हुई है कांग्रेस सरकार आतंकवादियों को खुलेआम घूमने में शरण दे रही है जिससे हिंदुओं की हत्या हो रही है व्यापारी संघ अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर ने कहा सर्व हिंदू समाज ने व्यापारी संघ से समर्थन मांगा जिसे स्वीकार करते हुए व्यापारी संघ पूर्ण समर्थन दिया क्योंकि यह हत्या व्यापारी भाई का हत्या था हिंदू भाई का हत्या था देश में वातावरण को खराब करने के लिए ऐसी आतंकवादी साजिश रची जा रही है जिसके लिए पूर्ण रूप से व्यापारी संघ ने अपना समर्थन देकर नगर बंद किया

नगर बंद कार्यक्रम में सभी हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मोहल्ले मोहल्ले जाकर दुकान को बंद करने की अपील की है साथी आए हुए सभी समाज प्रमुखों ने अपना बात रखा बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे पूर्व विधायक राजू सिंह क्षत्रिय उपस्थित रहे संघ प्रमुख सभी राष्ट्रीय सेवक संघ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने में अपना भूमिका निभाएं जिसमें  डॉ श्याम जी जयसवाल बलीराम प्रजापति त्रेता नाथ पांडे प्रदीप कौशिक विश्वनाथ यादव आनिल सिंह ठाकुर राज अभिषेक पांडे दिलीप तोलानी राजेश सोनी कोमल सिंह ठाकुर , संदीप साहू नवीन पाली नैन लाल साहू विमल बाजपाई, परसराम मंगलानी किशन सचदेव प्रमोद अग्रवाल करमचंद टेकवानी गिरीश कुकरेजा पवन गुप्ता मुरली रामानी लल्ला शिवहरे दौलत गगवानी निलय तिवारी आलिद तिवारी आलिम तिवारी शरद देवांगन राजू गुप्ता गजेंद्र गुप्ता राजकुमार शिवहरे रमेश करडा संजय गुप्ता सुरेश देवांगन ओमकार सोनी ज्ञान सिंह ठाकुर कृष्ण कुमार साहू राकेश बैस, मुकेश ताम्रकार अजय यादव विशाल विश्वकर्मा संजय निर्मलकर तिलक देवांगन रेमो निर्मलकर, शिवम ठाकुर अभय कांत शर्मा राज साहू आयुष ठाकुरसंतोष लोकचंदानी रजनीश जयसवाल राकेश तिवारी रोहित देवांगन नितेश पटेल प्रमोद धुरी, बालेश्वर ठाकुर, आशीष ठाकुर विक्की यादव, अमित यादव राजकुमार यादव आशीष वैष्णवसंतोष लोकचंदानी रजनीश जयसवाल राकेश तिवारी रोहित देवांगन नितेश पटेल प्रमोद धुरी, बालेश्वर ठाकुर, आशीष ठाकुर विक्की यादव, अमित यादव राजकुमार यादव आशीष वैष्णव अंकित अग्रवाल,अजय ध्रुव शीष निर्मलकर ,राकेश कश्यप, जीतू ठाकुर रोशन ठाकुर केसर ईश्वर बरेला रीश ठाकुर मोनू कुंभकार रितेश ठाकुर प्रीतम कश्यप, पुलिस प्रशासन बड़ी संख्या में नगर में चारों तरफ नजर रखते हुए प्रशासन चारों तरफ नजर रखे रहे बड़ी संख्या में सर्व हिंदू समाज,व्यापारी महासंघ हिंदू युवा मंच भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …