ग्रामीण बैंक से लोन लेकर। 15 लाख की ठगी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

पी बेनेट 7389105897

ग्रामीण बैंक से लोन लेकर। 15 लाख की ठगी करने वाले 5  आरोपी गिरफ्तार

 बिलासपुर-थाना चकरभाठा अंतर्गत स्थित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक विजय दिनकर ने आरोपियों द्वारा पर्शनल लोन प्राप्त कर, लोन नहीं पटाने वाले तथा झूठा निवासी स्थान व कार्यविवरण की जानकारी देकर बैंक के साथ 89 लाख की ठगी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध लिखित शिकायत पत्र दिया था।बिलासपुर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर  के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  राजेंद्र जायसवाल एवम् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चकरभाटा सुश्री गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में आरोपी पतासाजी के लिए अलग अलग टीम बनाकर गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली, बिलासपुर के अलग अलग स्थान पर टीम रवाना की गई आरोपियों द्वारा लोन लेते वक्त सही जानकारी को छुपाते हुए निवास स्थान व कार्यस्थल का गलत पता दिया गया था। आरोपियों के निवास तथा कार्यस्थल की पक्की जानकारी बैंक से प्राप्त नहीं हुई थी। ऐसी स्तिथि में गठित टीम के द्वारा आरोपियों के निवास स्थान की जानकारी हासिल किया गया । चूंकि आरोपी अलग-अलग स्थानों पर रह रहे थे तथा एक आरोपी के पुलिस के अभिरक्षा में आने की सूचना पाते ही अन्य आरोपियों के  फरार हो जाने की पूर्ण संभावना होने पर सभी टीम द्वारा एक साथ सभी अलग अलग जगह रेड कार्यवाही किया गया तथा पांच आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया। अपराध के संबंध में सबूत जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपियों के सेविंग बैंक खाता से 1500000 रुपए लोन बैंक खातों में जमा कराए गए हैं। अन्य आरोपी की पतासाजी के लिए रेड कार्रवाई लगातार जारी है तथा फर्जी तरीके से लोन प्राप्त करने के लिए दस्तावेज तैयार करने में प्रयुक्त उपकरण एवं अन्य संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।

नाम आरोपी

1 ज्ञानदास मेरसा पिता स्व समेलाल मेरसा उम्र 50 वर्ष साकिन ग्राम नरोतीकापा थाना कोटा जिला बिलासपुर

2 रामकुमार खाण्डे पिता माखन लाल खाण्डे उम्र 50 वर्ष साकिन नरोतीकापा थाना कोटा जिला बिलासपुर

3 मदनलाल कुलमित्र पिता स्वारथलाल कुलमित्र उम्र 38 वर्ष निवासी कुदुदण्ड बिलासपुर

4 प्रदीप राव पिता स्व रमेश राव उम्र 44 वर्ष साकिन सागरदीप कालोनी बिलासपुर

5 रियाज खान पिता गुलशेर खान उम्र 35 वर्ष साकिन पेण्ड्रा पुरानी बस्ती थाना पेण्ड्रानाम आरोपी पर धारा 420,34 के तहत कार्यवाही किया गया

उपरोक्त कार्यवाही में बिलासपुर ACCU प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह, थाना प्रभारी चकरभाठा मनोज नायक, सउनि ढोलाराम मरकाम, प्रआ प्रवीण पाण्डेय, प्रआ प्रभाकर सिंह, प्रआ आतीश पारीक, प्रआ सिद्धार्थ पाण्डेय, आरक्षक विकास राठौर, गौकरण सिन्हा, नूरुल कादिर, आशीष वर्मा, सतपुरन जांगड़े, त्रिलोक सिंह, दरस यादव, सतीश यादव का योगदान रहा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …