जिला पंचायत मुंगेली सीईओ दशरथ सिह राजपूत ने लिया अनेक कार्यो  का जायजा 

पी बेनेट 7389105897

जिला पंचायत मुंगेली सीईओ दशरथ सिह राजपूत ने लिया अनेक कार्यो  का जायजा

 मुंगेली– मुंगेली जिले में छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन को लेकर जिला कलेक्टर राहुल देव निरंतर एक अच्छे दिशा देने के लिए प्रयासरत है इसी क्रम में कलेक्टर आदेशानुसार जिला पंचायत सीईओ दशरथ सिंह राजपूत ने लालपुर थाना में DMF मद से स्वीकृत मंदिर परिसर में चल रहे पेवर कार्य एवं तहसील पहुंच हेतु निर्माणाधीन CC रोड का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्वक कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

ग्राम पंचायत सांवतपुर गोठान में चल रहे रीपा कार्य का निरीक्षण कर गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने एवं अन्य आजीविका गतिविधि संचालित करने समूह की महिलाओं से चर्चा किया गया। इसी क्रम में कलेक्टर द्वारा ग्राम पंचायत मनोहरपुर निरीक्षण के दौरान दिये गए निर्देश के परिपालन में … धान ख़रीदी चबूतरा निर्माण पूर्ण हुआ है। गांव पहुँच हेतु CC रोड निर्माण में मुरूम डाला गया है, एक सप्ताह में पूर्ण करनें सीईओ नेनिर्देशित किया गोठान में गोबर खरीदी प्रारम्भ किया गया है, टांको में शेड नही लगा है जिसे शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया तथा। मॉडल गोठान सांवततपुर और चंदली में निर्माणाधीन REPA का निरीक्षण कर समयसीमा में गुणवत्तापूर्वक कार्य पूर्ण करने निर्देशित किया गया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …