पी बेनेट 7389105897
तख़तपुर खण्ड शिक्षा अधिकारी लोकपाल जोगी विवाद के घेरे में
टी संवर्ग से ई संवर्ग किया गया है स्थांतरण
तख़तपुर– तख़तपुर खण्ड शिक्षा अधिकारी लोक पाल जोगी पर पोड़ी में कार्यकाल के दौरान अनेक कथाकथित आरोप लगा हुआ है,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनके पदस्थापना अनैतिक पूर्ण किया गया है ।छतीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर जिला रायपुर दिनांक 30 सितंबर 2022 के आदेश अनुसार आर के अंचल बीईओ तख़तपुर जिला बिलासपुर जो कि शिक्षा विभाग की कर्मचारी इ सवर्ग का है इनके जगह पर लोकपाल जोगी विकास खण्ड अधिकारी पोड़ी उपरोड़ा जिला कोरबा के ट्राइबल क्षेत्र में टी संवर्ग के कर्मचारी है जिन्हें तख़तपुर बीईओ कार्यालय में गलत ट्रांसफर किया गया है, ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग आदेश 30 सितंबर 2022 प्रसारित है जो अधिकारी कर्मचारी के लिए पृष्ठकित है, उसमें सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा स्थांतरण नीति 2022 में निहित प्रावधानों विपरीत यदि कोई स्थांतरण दिया गया हो सो उक्त आदेश स्थांतरण स्वमेव निरस्त होना माना जायेगा अंकित है तथा स्थांतरण नीति वर्ष 2022 के बिंदु क्रमांक 2-9 सामान्यतः स्थांतरण द्वारा रिक्त होने वाले पद की पूर्ण उसी पद पर पर पर प्रभार कनिष्ठ अधिकारी अथवा अन्य विभाग के अधिकारी को न दिया जाने की जानकारी स्पष्ठ उल्लेखित है।बीईओ आर के अंचल को तीन वर्ष में तीन बार स्थांतरण किया गया है जो गलत है, बीईओ आर के अंचल की सेवा अवधि भी बहुत कम है केवल 1.5 बर्ष बांकी है जिनका जानकारी समन्वय समिति रायपुर को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है
ISB24NEWS Online News Portal

