पी बेनेट 7389105897
क्रिसमस पर्व के पूर्व संध्या संडे स्कूल के बच्चो ने दिया मनमोहक प्रस्तुति
मंचन-अद्भुत तारे देख कर यीशु जन्म होने का मिला संकेत

तख़तपुर– तख़तपुर नगर के सीएनआई चर्च में क्रिसमस पर्व की सप्ताह पर विविध आयोजन किया जा रहा है इसी तारतम्य क्रिसमस पर्व के पूर्व संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ प्रभु यीशु मसीह जन्म की अद्भुत झांकी प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ रेव्ह आशीष वाणी की प्रार्थना से की गई, पादरी के अगवाई में सर्व प्रथम बाइबल पाठ व वचन संबोधन किया गया पश्चाताप नन्हे बच्चो ने बाइबल से आधरित अन्छुवे पहलुओं से सराबोर गीत संगीत,नृत्य एवं नाटक की प्रस्तूति देकर सभी के मन मोह लिया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से यीशु जन्म संदेश का जीवंत प्रदर्शन किया गया।
यीशु मसीह का जन्म से आधरित नन्हे बच्चों ने पात्रनुसार वेष भूषा धारण कर यीशु मसीह जन्म का मंचन किया गया समस्त गतिविधि को परिचित कराने में संडे स्कूल अधिक्षिका श्रुति प्रसाद,सिंधिया रानी,अनिता दास विशेष भूमिका रही। इस दौरान कलीसिया की सैकडो लोग मौजूद रहे।
ISB24NEWS Online News Portal

