लुंड्रा में हुई कांग्रेस कमिटी की बैठक

ब्यूरो चीफ राजीव कश्यप  लुंड्रा

लुण्ड्रा कांग्रेस कमेटी की बैठक आहूत ?संगठन विस्तार सहित चुनाव जीतने लिया संकल्प*

आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लुण्ड्रा की आवश्यक बैठक नवनियुक्त अध्यक्ष मोहम्मद युनूस अंसारी जी के अध्यक्षता में आयोजित की गई धौरपुर- लुण्ड्रा संयुक्त कांग्रेस कमेटी से अलग हुई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लुण्ड्रा की पहली बैठक काफी उत्साह पूर्ण माहौल में जिला कांग्रेस किसान अध्यक्ष वीरभद्र प्रताप सिंह एवं प्रदेश सचिव श्रीमती मधु सिंह के विशिष्ट अतिथि में संपन्न बैठक में शीघ्र अतिशीघ्र सभी मोर्चा प्रकोष्ठ का गठन करने के साथ ही स्थाई कांग्रेश कार्यालय का नया भवन लुण्ड्रा निर्माण कराने एवं कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारियों को बूथ स्तर तक जा कर कार्य करने का सुझाव देने के साथ ही आगामी चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण चर्चा एवं रणनीति तय कि गई। साथी पिछले चुनाव में जीत के अंतर को गुना करने का संकल्प भी लिया गया
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक श्री रामदेव राम जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरभद्र प्रताप सिंह प्रदेश सचिव श्रीमती मधु सिंह मीडिया सेल प्रभारी लुण्ड्रा मो. सेराज अली(पप्पु खान) यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष श्री गंगाराम ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं आदिवासी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बंधु एक्का अल्पसंख्यक अध्यक्ष मो. शाकिर अंसारी,मों. नासीर हुसैन पोलुस कुजूर(स्वैच्छीक सेवानिवृत एसडीओ) रामानंद गुप्ता कपिल देव कश्यप मो. सिराज हारून फिरदौसी छ्त्तर साय पैकरा श्रीमती सुनती देवी जावेद शाहिद केवल श्रीवास लोकेश यादव एजाज अहमद भोला गुप्ता एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सीएन आई स्थापना दिवस पर  सीएनआई चर्च तखतपुर में हुई आराधना

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट सीएन आई स्थापना दिवस पर  सीएनआई चर्च तखतपुर में …