पी बेनेट 7389105897
अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर का चतुर्थ दीक्षांत समारोह संपन्न
गांव के छात्रों को किया गया गोल्ड मैडल से सम्मानित
मुंगेली- डिपी विप्र महाविद्यालय बिलासपुर में दीक्षांत समारोह में के छात्र केशरूवाड़ीह (मौहाभाठा )निवासी भानूप्रताप साहू पिता तुलसी साहू माता गलेशरी साहू को भूगोल विभाग में पूरे विश्वविद्यालय में सर्वाधिक अंक अर्जित करने पर गोल्ड मेडल से नवाजा गया इस अवसर पर पूरा महाविद्यालय परिवार गौरवान्वित हुआ साथ ही साथ ग्राम में भी हर्ष का माहौल बना हुआ है | भानू ने अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है |इस दीक्षांत समारोह में अध्यक्षता राज्यपाल बिस्व भूषण हरिचंदन ने किया तथा अति विशिष्ट अतिथि उमेश कुमार पटेल उच्च शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन व विशिष्ट अतिथि फिजी गणराज्य के उच्चायुक्त तथा विश्वविद्यालय के कुलपति अरूण नाथ दिवाकर वाजपेयी , बिलासपुर सांसद अरूण साव , संसदीय सचिव रश्मि आशीष ठाकुर व बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ,बेलतरा विधायक रजनीश सिंह , कुलसचिव शैलेंद्र दुबे उपस्थित थे | बहुत ही गरिमामय समारोह के दौरान उपस्थित अतिथियों ने उनके उज्ज्वल भवीष्य की कामना सहित बधाई दिया इस अवसर पर कौशिल्या महेंद्र साहू तरुण साहू एवम राहुल साहू प्रिया धर्मेन्द्र साहू मनीष साहू भेखचंद साहू छात्रों के साथ मौजूद रहे