मन की बात देश के 140 करोड़ देशवासियों को जोड़ता है -हर्षिता पाण्डेय

पी बेनेट 7389105897

मन की बात देश के 140 करोड़ देशवासियों को जोड़ता है -हर्षिता पाण्डेय

देश के सकारात्मक प्रेरणा एवं नवाचार से ओत-प्रोत होता है मन की बात-हर्षिता पाण्डेय

तख़तपुर-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश की जनता के नाम मन की बात का 102 कड़ी का प्रसारण नगर के बूथ क्रमांक 181 में सुना गया। मन की बात का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम वार्ड क्रमांक 09 में नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष बंशी पाड़े के संयोजन में हुआ।
मन की बात सुनने मुख्यरूप से हर्षिता पांडेय अध्यक्ष राज्य महिला आयोग उपस्थित रही।
मन की बात में कही बातों के संदर्भ में हर्षिता पांडेय ने दोहराते हुए बताया कि
इमरजेंसी के दौरान लोगों को यात्नाएं दी गई. यह देश का एक काला अध्याय है. पीएम ने कहा कि वह बुरे दिन थे. मेरा भी मन सिहर जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मन की बात में शिवाजी पर भी चर्चा की.
मन की बात कार्यक्रम में श्री मोदी ने बताया कि तूफान बिपरजॉय का जिक्र किया। । को हराने में भी उत्साही लोगों का हौसला काम आया।
प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के बांदा के रहने वाले तुलसी राम यादव का जिक्र किया. पीएम ने बताया कि उन्होंने 40 से ज्यादा तालाब बनवाए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में टीबी खत्म करने की कोशिशों में युवाओं के योगदान की सराहना की.
, इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिले के उपाध्यक्ष श्री जीवन लाल पांडे जी मंडल अध्यक्ष श्री त्रेतानाथ पांडे,ईश्वर देवांगन,शिवदेवंगन,कोमल ठाकुर,अजय यादव,प्रदीप तिवारी,तिलक देवांगन,चंद्रकांत द्विवेदी,पंजीराम पाड़े,संजय शर्मा,ओंकार सोनी,जनक पटेल,अर्जुन धुरी,लवकुमार पांडे,दिलीप तोलानी धनंजय सिंह क्षत्रिय,अनिल सिंह ठाकुर ,राजेश सोनी ,गुलजीत खुराना,सोनू पटेल,महेंद्र शर्मा,सरजू यादव,किशन पांडे, दौवा भोई,भारत तोलानी,मोनू सेमर व्यास नारायण पांडे, हनी पांडे,हेमंत यादव,श्रीमतीमालती यादव,श्रीमतीलता कश्यप,श्रीमतीसरला पाडे,श्रीमतीश्यामारामानंदी,श्रीमती रेणुका ,कमलनारायण मिश्रा, जग्गू साहू,संदीप साहू,ज्ञान ठाकुर ,काशी देवांगन,रवि देवांगन राजा पटेल राधे कसेर हेमंत यादव,प्रदीप पांडे आदि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन दिलीप तोलानी के द्वारा किया गया एवम् आभार प्रदर्शन बंशी पांडे के द्वारा किया गया।इसके पश्चात् श्रीमती हर्षिता पांडे के नेतृत्व में महाजनसंपर्क अभियान के तहत् बूथ क्रमांक 181में जनसंपर्क कर केंद्र सरकार की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …