पी बेनेट 7389105897
डार्विन प्रभाकर को मिस्टर आईकॉन आफ इंडिया एवं मिस्टर ग्लैमरस इंडिया के खिताब नवाजा गया
मुंगेली-दीपक सिंह ग्लैमरस प्रोडक्शन हाउस मुंबई के बैनर तले दिनांक 12 एवं 13 जुलाई 2023 को मिस्टर मिस एंड मिसेज ग्लैमरस का कंपटीशन रायपुर के शीतल इंटरनेशनल होटल में आयोजित किया गया जिसमें देश भर से 35 चयनित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें डार्विन प्रभाकर ने हिस्सा लिया बतादे की 19 वर्षीय डार्विन प्रभाकर पुलिस विभाग में सेवा दे रहे दिलीप प्रभाकर के सुपुत्र है जो सोनकर सिटी मुंगेली से है।
मिस्टर आईकॉन आफ इंडिया एवं मिस्टर ग्लैमरस इंडिया के खिताब से प्रिंस नरूला द्वारा नवाजा गया है। जैसे ही खबर शहर लगी उन्हें बधाई देने के लिए युवाओं की भीड़ लगी हुई थी। डार्विन प्रभाकर ने अपनी सफलता की श्रेय अपनी पिता को दिया है जिन्होंने हर पल उनके हौसले को बुलंद किया है जिनसे डार्विन प्रभाकर बुलंदी को छूने आगे बढ़ रहे है।