भाजपा पार्षदों की उग्र एवं अर्धनग्न प्रदर्शन की चेतावनी पर सत्ता पक्ष सकते में

 पी बेनेट 7389105897

भाजपा पार्षदों की उग्र एवं अर्धनग्न प्रदर्शन की चेतावनी पर सत्ता पक्ष सकते में

भाजपा पार्षदों के प्रश्नों के जवाब से बचने बैठक किया स्थगित:- नैनलाल
नए cmo के आये बिना ही निवर्तमान cmo हुए नौ दो ग्यारह:- नेता प्रतिपक्ष

निकाय एवं अध्यक्ष को जन समस्याओं से इत्तेफाक नही:- नेता प्रतिपक्ष

तखतपुर:- नगर पालिका तखतपुर में चल रही मनमानी एवं भ्रस्टाचार व तानाशाही के खिलाफ भाजपा पार्षदों में मोर्चा खोल दिया है। इस विषय पर नेताप्रतिपक्ष श्री ईश्वर देवांगन ने कहा कि भाजपा पार्षदों के वार्डो के विकास कार्य एवं बुनियादी सुविधा एवं प्रधानमंत्री आवास के भुगतान जैसे विषयों को बैठक में सम्मिलित कर सार्थक चर्चा एवं समाधान की मांग किया गया था किंतु नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा एकतरफा निर्णय लेकर जनहित के एजेंडा एवं प्रश्नों को शामिल किए बिना ही दिनांक 04.08.23 को मनमाने ढंग से बैठक आहूत कर पूर्व की भांति भाजपा पार्षदों की उपेक्षा करने के प्रयास के विरुद्ध अनुविभागीय अधिकारी को भाजपा पार्षदों द्वारा निकाय में आज उग्र एवं अर्धनग्न प्रदर्शन की प्रेषित सूचना पर परिषद की आयोजनाधीन बैठक स्थगित किया गया। नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा पार्षदों ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गरीबो के आवास क़िस्त भुगतान में भर्राशाही, विधवा एवं वृद्धा पेंशन, पीआईसी के निर्णयों में घोटाला, गोबर खरीदी में भ्रस्टाचार, चढ़ावा के इंतजार में लंबित नामांतरण प्रकरणों, सफाई में अव्यवस्था, परमेश्वरी गार्डन की अराजकता संबधी सवालों से बचने का प्रयास निरूपित किया। साथ ही भाजपा पार्षद दल के साथ नेता प्रतिपक्ष द्वारा जनहित पर किये आंदोलनों का दमन के लिए झूठे एफ आई आर जैसे सवालों से भागने की कोशिश मात्र है, विपक्ष लोकतंत्र की धुरी है किन्तु परिषद में भाजपा पार्षदों को जनहित के विषयों पर चर्चा से रोककर जनतंत्र का मजाक एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधियो के मौलिक व संवैधानिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …