छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मुंगेली के निर्देशन में प्रति श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मुंगेली श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली के मार्गदर्शन थाना पथरिया द्वारा मुखबिर की सूचना पर पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु अपने पास रखा है कि सूचना पर समक्ष घेराबंदी कर अवैध शराब बिक्री करते पाए जाने के नाम पता पूछने पर अपना नाम देवेंद्र कुमार लोधी पिता वीरभद्र लोधी उम्र 25 वर्ष कलार जेवरा थाना पथरिया जिला मुंगेली का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से एक सफेद थैला में 20 पाव देसी प्लेन शराब 180ml वाली सीसी में कीमती हजार रुपे जुमला मात्रा 3.60जिसे जप्त कर वजह सबूत ने कब्जा पुलिस लिया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया इस करवा ही में थाना प्रभारी के एन आदित्य राजा राम साहू महेंद्र सिंह ठाकुर पे खन गेंदले की अहम भूमिका रही
Check Also
भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज
🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …