लुंड्रा में वाहन चैकिंग के में बरामद 2 लाख,,,,

*” ब्युरो चीफ राजीव कश्यप

वाहन चेकिंग दौरान एसएसटी टीम लुण्ड्रा ने संदिग्ध दो लाख नगद किया जब्त
लुण्ड्रॉ- लुण्ड्रा विधान सभा चुनाव निर्वाचन अनुमति प्रभारी श्री प्रभाकर पाण्डेय (एसडीएम) जी के सतत मार्गदर्शन में आज स्थैतिक दल द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध रूप से 2 लाख रुपए नगद ले जाते हुए पकड़े जाने पर अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई है। लुण्ड्रा के सेक्टर प्रभारी गौरव सिंह गहरवार द्वारा सदल बल लुण्ड्रा थाना द्वारा बनाए गए चेकप्वाइंट तुरिया वीरा के गढ़वीरा मोड बात आज दोपहर लगभग 12:00 बजे वाहनों की चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान इनोवा क्रिस्टा वाहन क्रमांक सीजी 15 D 7080 को जब रोक कर तलाशी ली गई तो ग्लोब बॉक्स में रखें नगद 2 लाख रुपए देख टीम ने तत्काल ततसंबंध में वाहन में सवार मोहनलाल गुप्ता पिता स्वर्गीय बैजनाथ गुप्ता एवं वाहन चालक अजय बैरागी दोनों निवासी अंबिकापुर से रखे गए पैसे के दस्तावेज व साक्ष्य मांगा गया पैसे की संतोषप्रद जवाब व आवश्यक दस्तावेज तथा साक्ष्य प्रस्तुत न कर पाने कारण इन पर आचार संहिता अधिनियम के तहत कार्यवाही कर आवश्यक विवेचना की जा रही है कार्यवाही में टीम प्रभारी गौरव सिंह गहरवार के अलावा सदस्य काइन मीज प्रधान आरक्षक दशरथ राजवाड़े आरक्षक खितीश चन्द्र नगर सैनिक व फोटो ग्राफर सुनील कुमार सक्रिय रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …