Breaking News

सीएनआई चर्च में कन्वेशन ऑफ चर्च की बैठक सम्पन्न हुई

ब्यूरो रिपोर्ट

सीएनआई चर्च में कन्वेशन ऑफ चर्च की बैठक सम्पन्न हुई

तखतपुर..  शरण नगर स्थित सीएनआई चर्च भवन में कन्वेशन ऑफ चर्च की बैठक आहूत की गई इस दौरान बिलासपुर,तखतपुर,
जरहागांव,मुंगेली, फास्टपुर,कोटा ,पेंड्रारोड के प्रतिनिधि शामिल हुए बैठक की अध्यक्षता कर रहे एम आर प्रसाद की अगवाई में बाइबल  पाठन एवं प्रार्थना से बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गई

।इस दौरान वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर एजेंडेवार चर्चा कर वर्तमान परिस्थितियों पर प्रकाश डाला गया ।इस दौरान कन्वेशन ऑफ चर्चेज की समस्याओं पर चर्चा उपरांत निराकरण पर निर्णय लिया गया तथा आगामी आम सभा की बैठक हेतु स्थान,तिथि पर निर्णय लिया गया उक्त बैठक में सचिव,कोषाध्यक्ष ए ए लुका,रिकॉर्डिंग सचिव बनार्ड लाल,उपाध्यक्ष रेव्ह रविंद्र मसीह,सहसचिव रेव्ह अतुल आर्थर,निर्मल कुमार,रेंज नवीन मसीह,सुनील रॉबर्टसन,रेव्ह एके नाथ, रेव्ह लारेंस राज,रेव्ह प्रभास मसीह,

स्मिता बक्श,असीम नाथ, एडवोकेट हेरिस लाल,अर्चना लाल,अरविंद दान,दिव्यराज जीनस,संदीप लाल, डीके लाल,प्रदीप स्कॉट,हरेंद्र प्रसाद,अजय लूथर,संजीत नथानिएल,पी के दान, हैरी न्यूटन, आदि मौजूद रहे । उक्तशय की जानकारी एम आर प्रसाद द्वारा दिया गया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …