श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण बिलासपुर के निर्देशानुसार श्रीमान अनुभवी अधिकारी कोटा के मार्गदर्शन में थाना तखतपुर प्रभारी श्री शरद कुमार चंद्रा एवं थाना स्टाफ ने शहर में मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर छापामार कार्रवाई की इस दौरान मक्कड़ काम्प्लेक्स के बगल में शनि डेली नीड्स दुकान में मोहम्मद अली नामक व्यक्ति अनाधिकृत स्थल पर अवैध रूप से फटाका दुकान लगाया है की जानकारी जब रेट किया गया तो सनी डेलिनीड्स समी मोहम्मद अली पिता उस्मान भाई मेमन उम्र 48 वर्ष वार्ड क्रमांक 6 तखतपुर का डेली नीड्स दुकान के अंदर रिहायशी इलाके मैं विस्फोटक फटाका भारी मात्रा में मिला जो आरोपी द्वारा क्लासेज शर्तों का उल्लंघन कर अनाधिकृत स्थान पर अवैध रूप से हटा का विक्रय करते पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से मुताबिक जब्ती पत्रक के विस्फोटक फटाका विभिन्न प्रकार के फटाके जब्त किया गया फुलझड़ी पूनम25पैकेट,फुलझड़ी मीडियम 7 पैकेट, लारी फाटक 3 पैकेट, लारी मीडियम 3 पैकेट, अजंता रॉकेट 1 पैकेट, छोटा मुर्गा फटाके 40 पैकेट,टॉप टाइगर छोटा 40 मीडियम 20, सबसे छोटा 20 पैकेट, ताज फटाके मीडियम 20 छोटा25 पैकेट,, रॉकेट फटाके 3 पैकेट,अनार दान स्पेशल,3 पैकेट, चकरी डिंग डाँग 3 पैकेट, पॉप पॉप 50 नग, चकरी स्पीड 4 पैकेट,अनार दाना फ़्लैग 5 पैकेट, गोल्ड अनार 4 पैकेट, फाउंटेन अनार 2 पैकेट, चकरी अजंता 20 पैकेट, कॉमेंट अनार 30 पैकेट, कुल कीमत,64005 रुपये करीबन जब्त कर अपराध धारा 9बी(ख) विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत कार्यवाही की गई
Check Also
Meet single black guys seeking white ladies
🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …