छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट 6/11/18
तख़तपुर विधानसभा से कौन कौन है प्रत्याशी
विगत विघान सभा चुनाव के अलावा इस बार होगा आमने सामने की टक्कर, प्रत्याशियों ने उतरे कमर कस कर मैदान पर,, आखिर जनता किस पर जतायेगा विश्वास ,,किसके सर होगा जीत का ताज,,
काँग्रेस प्रत्याशी – श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ठाकुर,,भाजपा से हर्षिता पांडेय,,,,जनता कांग्रेस से संतोष कौशिक,,,आमआदमी पार्टी से अनिल बघेल,, सभी चुनावी मैदान पर उतर चुके है ,,,,,,,,
जनता क्या चाहते है?
जनता का है यही पुकार ,,सब को मिले निष्पक्ष सरकार,। विधानसभा के जनताओं के मध्य में जा कर देखा गया तो ,निष्कर्ष सामने यह आया कि हर जनता चाहता है कि ,,सबसे पहले उसे चाहेंगे जिसे आसानी से कभी भी अपने दुःख सुख को बता सके तथा ,,चाहे अमीर हो या गरीब चाहे कोई भी धर्म या समुदाय का हो सब को एक समान देता हो सम्मान,,विधायक ऐसा हो मृदु भाषी, मिलन सार, दुख सुख के साथी, निष्पक्ष, निष्कपट जिससे आसानी से मिला जा सके जो आम जनता भी अपनी बात आसानी से रख सके,, ,,,,
इस बार होगा चुनाव, आर या पार,
कांग्रेस, भाजपा के मध्य होगा महासंग्राम सभी प्रत्याशी चुनावी जंग की कर रहे है तैयारी,, कही दो के जंग में तीसरा फायदा न उठा ले, रखना होगा विशेष ध्यान भाजपा प्रत्याशी महिला, वही कांग्रेस के प्रत्याशी भी है महिला ,दोनों प्रत्याशी के इतिहास देखा जाय तो दोनों अपनी अपनी इतिहास जनता के बीच रख रहे है बचा जनता कांग्रेस,व आप वे ताक में है मौका के फायदा कैसे उठाये ,, ,,,,