तखतपुर(छ.ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट)
तखतपुर में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का भव्य आयोजन में शामिल हुए छालीवुडसुपरस्टार अनुज शर्मा सभा संबोधित करने के बाद रोड शो में तखतपुर से लेकर काठा कोनी खजूरी नवागांव , अमेरि सकरी, छतौना,तक रोड शो किया भाजपा प्रत्याशी हर्षिता पांडे सुपरस्टार अनुज शर्मा कुमकुम तिलक लगाकर भाई दूज को सार्थक करते हुए मंच पर आमंत्रित आमंत्रित किया अनुज शर्मा भारी मतों से विजई जिताने का संकल्प लेते हुए कहा की 70 वर्ष के चुनाव इतिहास में पहली बार किसी महिला प्रत्याशी को जो चुनाव लड़ने का अवसर भाजपा ने दिया है उनके स्वर्गीय मनहरण लाल पांडे ने 50 वर्ष से अधिक समय तक क्षेत्र की सेवा की ने की बेटी आज तक पर विधानसभा के मैदान में उतर चुकी है जिन्हें भारी मतों से विजई बनाना है
रोड शो में जनसैलाब उमड़ पड़ी
रोड शो में भाजपा प्रत्याशी हर्षिता पांडे के साथ अनुज शर्मा का जगह-जगह स्वागत किया गया बड़ी संख्या में लोग उन्हें देखने पहुंचे दर्शक गण को हर्षिता पांडे को विजय बनाने की किया गया इस दौरान जनता के काफी समर्थन देखने को मिला, इस दौरान भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं का विषेश सहयोग रहा।
ISB24NEWS Online News Portal


